34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

पिछले 11 वर्षो में पूरी तरह से बदल गई आईपीएल की तस्वीर

पिछले 11 वर्षो में पूरी तरह से बदल गई आईपीएल की तस्वीर

23 मार्च से आईपीएल का 12वां सीरीज सीजन शुरू होने वाला है. वर्ल्ड कप से पहले पूरी दुनिया के क्रिकेटरों के लिए अपनी तैयारी और भी मजबूत करने का यह सुनहरा मौका होगा। आईपीएल की बात करें तो यह टूर्नामेंट 2008 में शुरू हुआ था. आज यह दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 क्रिकेट लीग बन गई है।

2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी, तब इसकी काफी आलोचना की गई थी. कई पूर्व क्रिकेटरों ने यह आरोप लगाया था कि टी-20 लीग शुरू होने से टेस्ट क्रिकेट को नुकसान होगा और घरेलू क्रिकेट को भी नुकसान पहुंचेगा।

लेकिन पिछले 11 वर्षों में आईपीएल ने काफी ऊंचाइयों को छुआ, और आईपीएल से कई बड़े खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. आईपीएल के कारण क्रिकेट खेलने का पूरा तरीका बदल गया ।

आईपीएल की शुरुआत 2008 में ललित मोदी की अगुवाई में हुई थी, ललित मोदी ने ही आईपीएल की संरचना रची और इसकी शुरुआत की।

आईपीएल के कारण कई खिलाड़ियों की जिंदगी बदल गई, पहले जहां एक क्रिकेटर को एक मैच खेलने के लिए कुछ हजार रुपये ही मिलते थे. लेकिन, आईपीएल के बाद सभी खिलाड़ी करोड़ों रुपये में बिके और उनकी ब्रांड वैल्यू में काफी इजाफा हुआ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़