34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

गोवा विधानसभा चुनाव: भाजपा ने जारी की पहली सूची, आप ने अमित पालेकर को बनाया सीएम चेहरा

गोवा विधानसभा चुनाव: भाजपा ने जारी की पहली सूची, आप ने अमित पालेकर को बनाया सीएम चेहरा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गोवा में असन्न विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को 34 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को सैंकलिम सीट से उम्मीदवार बनाया गया है । इस सूची में बीजेपी ने छह विधायकों के टिकट काटे हैं।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और गोवा के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी महासचिव अरुण सिंह के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पुत्र उत्पल पर्रिकर को पणजी सीट से टिकट नहीं दिया गया है और पार्टी ने अपने वर्तमान विधायक अतनासियो मोंटेसेरेट पर विश्वास व्यक्त किया है।
मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के अतनासियो मोंटेसेरेट ने जीत दर्ज की थी। बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए थे। उत्पल इसी सीट से टिकट की मांग कर रहे थे।
इस बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि पणजी से वर्तमान विधायक को टिकट दिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘मनोहर पर्रिकर जी का परिवार हमारा परिवार है। उत्पल पर्रिकर से चर्चा हुई है। हमने उन्हें दो विकल्प दिए हैं। उन्होंने पहले विकल्प को खारिज कर दिया। दूसरे विकल्प पर उनसे चर्चा हो रही है। हम समझते हैं कि वह मान जाएंगे।’’
वहीं ‘जीतेगा गोवा जीतेगी विरासत के नारे के साथ जब अमित पालेकर ने गोवा में एक अवैध बंगले के खिलाफ भूख हड़ताल शुरू की तब किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि आने वाले समय में वे एक राजनीतिक पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार बन जाएंगे । लेकिन अब आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार बनाया है। इस बात का ऐलान पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुद किया ।
गोवा में अमित पालेकर का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना आम आदमी पार्टी के लिए मास्टरस्ट्रॉक साबित हो सकता है।
दरअसल, पालेकर भंडारी समाज जसे आते हैं जो कि गोवा की राजनीति में हार और जीत के बीच एक बड़ा फैक्टर माना जाता है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह राज्य में इस समाज के लोगों की संख्या है. वर्तमान में गोवा की कुल आबादी में भंडारी समाज की 35 फीसदी की हिस्सेदारी है।
दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी (Congress) ने गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election) के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची का ऐलान कर दिया है।
राज्य विधानसभा की 40 सीटों पर 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए जारी इस सूची में 9 लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले, कांग्रेस ने 17 दिसंबर को पहली सूची जारी की थी, जबकि दूसरी सूची को 9 जनवरी को जारी किया गया था. पहली सूची के तहत आठ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था, जबकि दूसरी सूची के तहत सात उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया.







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़