34.5c India
Sunday May 12, 2024
Aryavart Times

दिल्ली सरकार ओडिशा से हवाई जहाज से आक्सीजन मंगवाये : प्रदेश भाजपा

दिल्ली सरकार ओडिशा से हवाई जहाज से आक्सीजन मंगवाये : प्रदेश भाजपा

दिल्ली प्रदेश भाजपा ने मांग की है कि दिल्ली सरकार ओडिशा से हवाई जहाज से आक्सीजन मंगवाये और थोक दवा विक्रेताओं के असहयोग को देखते हुये कोविड दवा रेमडीसिवर एवं फैबी फ्लू सीधा कम्पनियों से उठा कर अस्पतालों एवं मरीजों को दे । 

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केन्द्र सरकार के द्वारा संवेदनशीलता के साथ काम करते हुये दिल्ली का आक्सीजन कोटा बढ़ाने की सराहना करते हुये दिल्ली सरकार से मांग की है कि ओडिशा राज्य से मिले कोटे की पहली कुछ खेपों को हवाई जहाज से मंगाने और उसका वितरण कोविड अस्पतालों को सुनिश्चित करें।

गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार को चाहिये कि इस वक्त सभी स्रोतों से आने वाली आक्सीजन को अधिग्रहीत कर वरीयता से अस्पतालों के मरीजों के साथ ही होम आइसोलेशन के मरीजों तक पहुंचाने की व्यवस्था करे।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि कोविड दवाओं रेमडीसिवर एवं फैबी फ्लू की कमी को दूर करने में थोक दवा विक्रेताओं के असहयोग को देखते हुऐ दिल्ली सरकार इनकी निर्माता कम्पनियों से दवायें उठा कर उनका अस्पतालों एवं मरीजों को वितरण सुनिश्चित करे।

आदेश गुप्ता ने ट्वीट किया कि अगर किसी को डॉक्टरी सलाह चाहिए या फिर किसी भी संक्रमित परिवार को भोजन चाहिए, तो वह  हेल्पलाइन नंबर 7303414917, 9717247796 और 9958837228 पर संपर्क कर सकते हैं। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़