34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

कांग्रेस ने संसद भवन परिसर में कृषि संबंधी विधेयकों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया

कांग्रेस ने संसद भवन परिसर में कृषि संबंधी विधेयकों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया

कांग्रेस ने कहा कि सरकार द्वारा लाए गए कृषि संबंधी विधेयक हरित क्रांति के मकसद को बेमानी बना देंगे और ये ‘‘कृषि के भविष्य का मत्यु नाद’’ साबित होंगे। पार्टी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार कोरोना वायरस महामारी की तरह किसानों के जीवन और उनकी आजीविका पर हमला कर रही है। 

कांग्रेस के सांसदों ने पिछले दिनों संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। 

पंजाब से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों ने बृहस्पतिवार को संसद परिसर में कृषि से संबंधित विधेयकों की प्रतियां फाड़ दी और इनको वापस लेने की मांग की। 

कांग्रेस सांसदों-गुरजीत सिंह औजला, डॉक्टर अमर सिंह, रवनीत बिट्टू और जसबीर गिल ने संसद परिसर में कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 की प्रतियां जलाईं। 

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि ये ‘काले कानून’ किसानों और मजदूरों के शोषण के लिए बनाए जा रहे हैं।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़