34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

कांग्रेस का नेतृत्व करने के लिये राहुल गांधी सभी एक सांझे उम्मीदवार : रणदीप सिंह सुरजेवाला

कांग्रेस का नेतृत्व करने के लिये राहुल गांधी सभी एक सांझे उम्मीदवार : रणदीप सिंह सुरजेवाला

कांग्रेस नेता एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि मेरे समेत कांग्रेस के 99.99% साथियों का मानना है कि राहुल गांधी कांग्रेस का नेतृत्व करने के लिए सभी एक सांझे उम्मीदवार हैं ।

उन्होंने कहा कि इस बारे में हालांकि इलेक्टोरल कॉलेज निर्णय करेगा और सबको अधिकार मिलेगा कि वो अपना-अपना नामांकन भर सकते हैं ।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने निर्भीकता से, न केवल कांग्रेस कार्यकर्तोओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर वर्षों से काम किया है, परन्तु मोदी सरकार से निडरता और निर्भीकता से, उन्होंने लोहा लिया है, जनता के मुद्दे उठाए हैं, वो लॉकडाउन हो, वो प्रजातांत्रिक संस्थाओं पर हमला हो,

सुरजेवाला ने कहा कि चाहे किसानों के अधिकारों पर हमला हो, राहुल गांधी जी ने सबसे आगे बढ़कर लोहा लिया है और कांग्रेस का नेतृत्व करने के लिए वही एक सांझे उम्मीदवार हैं। परन्तु इलेक्टोरल कॉलेज निर्णय करेगा और सबको अधिकार मिलेगा कि वो अपना-अपना नामांकन भर सकते हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने अध्यक्ष सोनिया गाँधी द्वारा कुछ कांग्रेस नेताओं से मिलने संबंधित एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि कोविड की महामारी के चलते कुछ समय से कांग्रेस अध्यक्षा की वन टू वन मीटिंग काफी नेताओं से या कार्यकर्ताओं से नहीं हो पाई थी। ज़ूम पर या दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हम लगातार बातचीत करते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा ने निर्णय लिया है कि वो अगले 10-15 दिनों में या आने वाले समय में बहुत सारे मुद्दों पर संसद का शीतकालीन सत्र क्यों नहीं हो रहा, किसान आंदोलन का क्या होगा, आने वाले चुनाव में कांग्रेस की क्या भूमिका होनी चाहिए, कांग्रेस किस-किस पार्टी के साथ किस प्रकार से अलायंस करेगी और बहुत सारे और संगठनात्मक मुद्दे हैं, उन पर समय-समय पर चर्चा होगी, अलग-अलग नेता और कार्यकर्ताओं से होगी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि अगर आपका इशारा ये है कि नाराज साथियों से बैठक है तो मैं केवल ये कहूँगा कांग्रेस का हर नेता और हर साथी हमारे लिए महत्वपूर्ण है, वो हमारे परिवार का हिस्सा है, वो हमारे साथ है और हम सब मिलकर, एक होकर लोगों के लिए, देश के 130 करोड़ लोगों के लिए इकट्ठे होकर लड़ाई लड़ेंगे, बगैर किसी भेदभाव के और बगैर किसी विषमता और विचारों के मतभेद के।

उन्होंने कहा कि यही कांग्रेस परिवार की परंपरा रही है और परिवार की मुखिया को हर व्यक्ति को अपनी बात कहने का, अगर कोई तकलीफ़ या पीड़ा है, उसे भी कहने का संपूर्ण अधिकार है और वो अधिकार उनको हर समय मिलता भी है और मिलेगा भी। 

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव से सम्बंधित एक अन्य प्रश्न के उत्तर में सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति में कांग्रेस अध्यक्षा और कांग्रेस कार्य समिति ने यह निर्णय लिया था कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरु कर दी जाए ।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि उसके बाद सारे मुद्दे वहीं समाप्त हो गए। जैसा कि उस समय कांग्रेस वर्किंग कमेटी की ब्रीफिंग में संगठन प्रभारी, महासचिव केसी वेणुगोपाल जी ने और मैंने आपको बताया था, उसमें कोई नई सूचना जोड़ने के लिए इस समय मेरे पास नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि ये सही है कि कांग्रेस के अगले अध्यक्ष का चुनाव कांग्रेस का इलेक्टोरल कॉलेज, एआईसीसी के मेम्बर्स और कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता करेंगे। वो प्रक्रिया इस समय चल रही है, सेन्ट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के तत्वाधान में और जैसे ही वो तारीख का निर्णय करेंगे अगले कुछ दिनों में तो जो भी मिस्त्री जी बताएंगे, वो हम आपको सूचित करेंगे। 

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ ये भी सही है कि मेरे समेत कांग्रेस के 99.99% साथियों का ये मानना है कि राहुल गांधी, जिन्होंने निर्भीकता से, न केवल कांग्रेस कार्यकर्तोओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर वर्षों से काम किया और सबसे आगे बढ़कर लोहा लिया है और कांग्रेस का नेतृत्व करने के लिए वही एक सांझे उम्मीदवार हैं।

उन्होंने कहा कि परन्तु इलेक्टोरल कॉलेज निर्णय करेगा और सबको अधिकार मिलेगा कि वो अपना-अपना नामांकन भर सकते हैं, आखिर में निर्णय जो है वो कांग्रेस के इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्य करेंगे। 

 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़