34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर सोनिया गांधी ने तानाशाही ताकतों से देश को बचाने का आह्वान किया

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर सोनिया गांधी ने तानाशाही ताकतों से देश को बचाने का आह्वान किया

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के 136वें स्थापना दिवस पर सोमवार को दावा किया कि देश में वर्तमान परिस्थितियां आजादी के पहले की तरह हैं और ‘तानाशाही ताकतों’ से देश को बचाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा।

पार्टी की ओर से जारी एक वीडियो में सोनिया ने यह भी कहा कि कांग्रेस को हर मोर्चे पर मजबूत बनाने की जरूरत है।

सोनिया गांधी और राहुल गांधी की गैर-मौजूदगी में पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रियंका गांधी मौजूद रहीं और वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने पार्टी का झंडा फहराया ।

उन्होंने आजादी के आंदोलन और देश के विकास में कांग्रेस के योगदान का उल्लेख किया और यह दावा किया, ‘‘आज फिर से परिस्थितियां आजादी से पहले की तरह हैं. जनता के अधिकार कुचले जा रहे हैं. चारों तरफ तानाशाही का आलम है. लोकतांत्रिक और संवैधानिक संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है. बेरोजगारी चरम सीमा पर है, खेत-खलिहान पर हमला बोला जा रहा है. देश के अन्नदाता पर काले कानून थोपे जा रहे हैं.’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम एक बार फिर देश को तानाशाही ताकतों से बचाएं और उनसे लोहा लें. यही सच्ची राष्ट्रभक्ति है.’’

वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की गैर मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि राहुल जी इस समय कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं है, एक पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर जो पार्टी उन्हें जिम्मेदारी देती है, उसका निर्वाह करते हैं । राहुल जी एक शर्ट पर्सल विजीट पर साल के अंत में अपनी नानी से मिलने गए हैं । 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़