34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

चेन्नई पहुंचे अमित शाह ने कार्यकर्ताओं का उत्साह देख सड़कों पर निकलकर अभिवादन किया

चेन्नई पहुंचे अमित शाह ने कार्यकर्ताओं का उत्साह देख सड़कों पर निकलकर अभिवादन किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के दौरे पर पहुंचने पर प्रोटोकॉल तोड़कर समर्थकों का अभिवादन किया, कुछ परियोजनाओं की शुरुआत की और फिर लोगों को संबोधित किया । 

इस दौरान भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टी एआईएडीएमके ने राज्य में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनावों को मिलकर लड़ने का ऐलान किया ।

अमित शाह ने अपने संबोधन में डीएमके और कांग्रेस पर निशाना साधा । 

उन्होंने कहा कि सरकार राज्य को जो कुछ भी दे रही है वो लोगों का अधिकार था जिससे लोग लंबे वक्त से वंचित थे । 

उन्होंने कहा, “सबसे पहले तो मैं दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक तमिल भाषा में बात नहीं कर सकता, इसलिए मन से क्षमा मांगता हूं ।’’

शाह ने कहा कि भारत के इतिहास में तमिल संस्कृति सबसे पुरानी संस्कृतियों में से एक है जिसने हमेशा भारत को यश दिया है. सांस्कृति, विज्ञान, कला, शिल्प शास्त्र या स्वतंत्रता का आंदोलन हो, तमिल संस्कृति के योगदान को कभी कोई भुला नहीं सकता ।’’ 

उन्होंने कहा कि‘‘ महान तमिल जनता को मैं बार बार प्रणाम करता हूं.”

अमित शाह ने कहा कि महान एमजीआर और लोकनेत्री जयललिता जी के नेतृत्व में जिस तरह से तमिलनाडु ने विकास किया था, मुझे भरोसा है कि पलानीस्वामी जी के नेतृत्व में तमिलनाडु इसी रास्ते पर आगे बढ़कर देश का सबसे अच्छा राज्य बन सकता है.”

वहीं, मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने कहा कि भाजपा को एआईएडीएमके का समर्थन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर 2021 का चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. तमिलनाडु हमेशा पीएम मोदी का समर्थन करेगा ।

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ एआईएडीएमके समर्थकों ने शाह को जोरदार स्वागत किया और उनके समर्थन में नारेबाजी की । समर्थकों की भीड़ और उत्साह को देख कर गृहमंत्री कुछ दूर पैदल चले और हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया । 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़