34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

छत्तीसगढ़ में भाजपा अपने मौजूदा सांसदों को बदलेगी

 छत्तीसगढ़ में भाजपा अपने मौजूदा सांसदों को बदलेगी

भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ अपने सभी 10 मौजूदा सांसदों को इस चुनाव में टिकट नहीं देगी। पार्टी की राज्य ईकाई ने केंद्रीय चुनाव समिति को यह अनुशंसा की है। 

छत्‍तीसगढ़ के भाजपा प्रभारी और महासचिव अनिल जैन ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी की प्रदेश इकाई ने यह अनुशांसा की है और इसे स्वीकार कर लिया गया है ।

पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी । हालांकि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में राज्य में भाजपा को करारी पराजय का सामना करना पड़ा था । कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 68 सीटों पर जीत दर्ज की। 15 सालों तक सत्ता संभालने वाली भाजपा 15 पर ही सिमट गई थी।

ऐसे में भाजपा नेतृत्व कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है । इस परिस्थिति में पार्टी ने वर्तमान सांसदों को बदलने का फैसला किया । इसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमण सिंह के बेटे भी शामिल हैं । समझा जाता है कि इस बार पार्टी राजनंदगांव सीट से रमण सिंह को उतारना चाहती है । 

यह कदम ऐसे समय में उठाया जा रहा है जब भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई । इस बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया । 

 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़