34.5c India
Sunday May 12, 2024
Aryavart Times

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिये 184 उम्मीदवारों की सूची जारी की

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिये 184 उम्मीदवारों की सूची जारी की

भाजपा ने गुरूवार को लोकसभा चुनाव के लिये अपने 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जिसमें प्रमुख उम्मीदवारों में  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ेगे । गांधीनगर सीट का अभी भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं । 

भाजपा के वरिष्ठ नेता जे पी नड्डा ने लोकसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की । उन्होंने  बताया कि 16, 19 और 20 मार्च को भाजपा की केंद्रीय  चुनाव समिति की बैठक हुई । इसमें एक एक करके राज्यों पर चर्चा हुई जिसमें भाजपा अधयक्ष अमित, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिस्सा लिया । 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेगे । गृह मंत्री राजनाथ सिंह पुरानी सीट लखनऊ से लड़ेंगे जबकि नितिन गडकरी नागपुर से प्रत्याशी होंगे ।  स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ेगी । ईरानी के सामने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मुकाबले में होंगे । 

मुजफ्फरनगर से संजीव बालयान, गजियाबाद से वी के सिंह, बागपत से सत्यपाल सिंह, मथुरा से हेमा मालिनी को टिकट दिया गया है । उन्नाव से साक्षी महाराज को टिकट दिया गया है । 

छत्तीसगढ से पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गए हैं जिसमें बस्तर से बैदूराम कश्यप शामिल है । अरूणचल ईस्ट से  किरण रिजिजू को टिकट दिया गया है । धाडवाड से प्रह्लाद जोशी को टिकट दिया गया है । तिरूवनंतपुरम से के राजशेखरन को टिकट दिया गया है । उधमपुर से जितेन्द्र सिंह को टिकट दिया गया है । 

केंद्रपाड़ा से बैजयंत पांडा को टिकट दिया गया है । कन्याकुमारी से पी राधाकृष्णन को टिकट दिया गया है । बीड़ से प्रीतम मुंडे, चंद्रपुर से गंगाराम अहीर, मुम्बई नार्थ सेंट्रल सीट से पूनम महाजन, सरगुजा सीट से रेणुका सिंह, गौतम बुद्धनगर सीट से सतीश गौतम, हरिद्वार सीट से रमेश पोखरियाल निशंक चुनाव लड़ेंगे । मुजफ्फरनगर सीट से संजीव बाल्यान चुनाव लड़ेंगे जहां उनके सामने रालोद के अजीत सिंह होंगे । 

शाहजहांपुर से मंत्री कृष्णा राज का टिकट कट गया है । उत्तरप्रदेश से सांसद अंजु बाला का टिकट कट गया है । 

राजस्थान के जोधपुर से गजेन्द्र सिंह शेखावत, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवालख, झालावाड से दुष्यंत सिंह को टिकट दिया गया है । 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़