34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

अरूणाचल प्रदेश में जदयू के छह विधायक भाजपा में शामिल

अरूणाचल प्रदेश में जदयू के छह विधायक भाजपा में शामिल

बिहार में भाजपा और जनता दल यूनाइटेड की सरकार साथ चल रही है लेकिन अरुणाचल में गठबंधन के विधायकों ने पाला बदल लिया है । बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार में जनता दल यूनाइटेड के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं । लेकिन अरुणाचल में उन्हीं की पार्टी जेडीयू के 6 विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं ।

अरूणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड के 7 विधायक थे. इन 7 विधायकों में से 6 विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं । सियासी उलटफेर के बाद 60 सदस्यों वाली अरुणाचल विधानसभा में बीजेपी के 48 विधायक हो गए हैं. वहीं जेडीयू के पास अब सिर्फ एक विधायक बचा है।

कांग्रेस और एनसीपी के पास 4-4 विधायक हैं. राज्य विधानसभा की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) के लिकाबाली निर्वाचन क्षेत्र से विधायक करदो निग्योर भी भाजपा में शामिल हो गए हैं ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रमगोंग विधानसभा क्षेत्र के तालीम तबोह, चायांग्ताजो के हेयेंग मंग्फी, ताली के जिकके ताको, कलाक्तंग के दोरजी वांग्दी खर्मा, बोमडिला के डोंगरू सियनग्जू और मारियांग-गेकु निर्वाचन क्षेत्र के कांगगोंग टाकू भाजपा में शामिल हो गए हैं । 

2019 में अरुणाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव में किसी को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि जेडीयू अच्छा प्रदर्शन करेगी. विधानसभा चुनाव के नतीजों ने सबको चौंकाया था । नीतीश कुमार की जेडीयू 15 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. उसने 15 में से 7 सीटों पर जीत दर्ज की थी । भाजपा (41) के बाद जेडीयू 7 विधायकों के साथ अरुणाचल प्रदेश में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़