34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

एबीपी सी वोटर ओपिनियन पोल : उत्तर प्रदेश में भाजपा के सत्ता बरकरार रखने का अनुमान

एबीपी सी वोटर ओपिनियन पोल : उत्तर प्रदेश में भाजपा के सत्ता बरकरार रखने का अनुमान

देश में पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर में चुनाव के लिये मतदान की तिथियों के घोषणा के बीच एबीपी सी-वोटर के ओपिनियन पोल का सर्वे भी सामने आया है । इस ओपिनियन पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल कर सत्ता बनाये हुए दिख रही हैं ।
वहीं, उत्तराखंड और मणिपुर में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला दिख रहा है और इन दोनों राज्यों में भाजपा को मामूल बढ़ती मिलती दिख रही है।
एबीपी सी-वोटर के ओपिनियन पोल के अनुसार, पंजाब में किसी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है हालांकि आम आदमी पार्टी को बड़ी बढ़त का अनुमान व्यक्त किया गया है। गोवा में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है। 
ओपिनियन पोल के मुताबिक, चुनावी एवं राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाने वाले उत्तर प्रदेश में 403 सीटों पर होने वाले चुनाव में भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों को 223-235 सीट मिलती दिख रही है। वहीं
समाजवादी पार्टी गठबंधन को  145-157 सीट, बहुजन समाज पार्टी  8-16 सीट, कांग्रेस- 3-7 सीट तथा अन्य के 4-8 सी मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
एबीपी सी-वोटर के सर्वे में उत्तराखंड में भाजपा को 31-37 सीट, कांग्रेस को 30-36 सीट, आप को 2-4 सीट तथा अन्य को 0-1 सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
गोवा में भाजपा को19-23 सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है जबकि कांग्रेस को 4-8 सीट, आप- 5-9 सीट, एमजीपी को  2-6 सीट तथाअन्य को 0-4 सीट मिलने का अनुमान है।
सर्वे में मणिपुर में भाजपा को 23-27 सीट, कांग्रेस-22-26 सीट, एनपीएफ को 2-6 सीट तथा अन्य को 5-9 सीट मिलती दिख रही है। 
एबीपी सी वोटर ओपिनियन पोल में कांग्रेस को 37-43 सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है जबकि आप को 52-58 सीट, अकाली दल को 17-23 सीट, भाजपा को 1-3 सीट तथा अन्य को 0-1 सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है। 
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर इस बार सात चरणों में मतदान होगा और इसकी शुरुआत 10 फरवरी से से होगी । वहीं उत्तराखंड में एक ही चरण में14 फरवरी को मतदान होगा।
मणिपुर में 60 सीटों के लिए दो चरण में 27 फरवरी और 3 मार्च को होगा। 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा । 10 मार्च को सभी राज्यों पांच राज्यों के नतीजे घोषित किये जायेंगे । 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़