34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

आम आदमी पार्टी के एक ट्वीट पर लोगों ने जतायी आपत्ति...

आम आदमी पार्टी के एक ट्वीट पर लोगों ने जतायी आपत्ति...

आम आदमी पार्टी का एक ट्वीट उन्हीं पर उल्टा पड़ गया जिसमें केजरीवाल की पार्टी ने कोविड-19 रोधी टीके को लेकर प्रधानमंत्री से सवाल किया कि नरेंद्र मोदी ने वोट किससे लिया और वैक्सीन किसे दी । 

दरअसल, आप ने ट्वीट में पूछा कि नरेंद्र मोदी ने वोट किससे लिया और इसके नीचे तिरंगे के साथ इंडिया लिखा था ।

आम आदमी पार्टी ने ट्वीट में कहा कि नरेन्द्र मोदी ने वैक्सीन किसे दी और इसके जवाब में 18 देशों के नाम उनके झंडे के साथ लिखे थे ।

इसमें जिन 18 देशों का नाम लिखा गया था, वे सारे इस्लामिक राष्ट्र हैं ।

विवाद यहीं से पैदा हो गया । ट्विटर पर इसके बाद लोगों ने जमकर लानत-मलानत की। विरोध झेलने के बाद आप ने भरपाई की कोशिश भी की ।

मामला बिगड़ने लगा, तब AAP ने उसी थ्रेड में और देशों के भी नाम जोड़े ।

लोगों ने ट्वीट को सांप्रदायिक और छिछला बताया । 

ट्विटर की जनता ने इशारा पकड़ लिया और, खूब खरी-खोटी सुनाने लगे । इसमें मशहूर लेखक वरूण ग्रोवर भी शामिल हैं । 

कुछ यूजर्स ने लिखा कि आम आदमी पार्टी भाजपा के साथ हिंदू राष्ट्रवाद की जंग लड़ रही है । कुछ ने तंज कसते हुए लिखा कि ये लोग राजनीति बदलने आए थे । 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़