34.5c India
Sunday May 12, 2024
Aryavart Times

आज देश का आत्मविश्वास और देशवासियों का खुद पर भरोसा अभूतपूर्व है : मोदी

आज देश का आत्मविश्वास और देशवासियों का खुद पर भरोसा अभूतपूर्व है : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के 8 वर्ष पूरा होने के अवसर पर कहा कि आज देश का आत्मविश्वास और देशवासियों का खुद पर भरोसा अभूतपूर्व है जो 2014 से पहले भ्रष्टाचार, हजारों करोड़ के घोटाले, भाई-भतीजावाद, क्षेत्रीय भेदभाव के कुचक्र में फंसा हुआ था ।
मोदी ने कहा, ‘‘ आज जब हमारी सरकार अपने 8 वर्ष पूरे कर रही है, तो देश का आत्मविश्वास, देशवासियों का खुद पर भरोसा भी अभूतपूर्व है। भ्रष्टाचार, हजारों करोड़ के घोटाले, भाई-भतीजावाद, देशभर में फैल रहे आतंकी संगठन, क्षेत्रीय भेदभाव, जिस कुचक्र में देश 2014 से पहले फंसा हुआ था, उससे अब बाहर निकल रहा है।’’
पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत लाभ जारी करने के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये आप सभी बच्चों के लिए इस बात का भी उदाहरण है कि कठिन से कठिन दिन भी गुजर जाते हैं। सबका साथ - सबका विकास, सबका विश्वास - सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए भारत अब तेज गति से विकास कर रहा है।
मोदी ने कहा, ‘‘ स्वच्छ भारत मिशन हो, जनधन योजना हो, उज्जवला योजना हो या फिर हर घर जल अभियान, बीते 8 वर्ष गरीब की सेवा, गरीब के कल्याण के लिए समर्पित रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि एक परिवार के सदस्य के तौर पर, हमने ये प्रयास किया है कि गरीब के जीवन की मुश्किलें कम हों, उसका जीवन आसान बने। देशवासियों को जिस प्रकार से जहाँ भी सक्रियता से उनके लिए कुछ किया जा सकता है, कोई कमी नहीं रहने दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस टेक्नोलॉजी का उपयोग करने से पहले सरकारें भी घबराती थीं, लोगों को भी आदत नहीं थी, उसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ाकर हमारी सरकार ने गरीब को उसके अधिकार सुनिश्चित किए हैं।
उन्होंने कहा कि अब गरीब से गरीब को भरोसा है कि सरकार की योजनाओं का लाभ उसे मिलेगा, निरंतर मिलेगा। इस भरोसे को बढ़ाने के लिए ही हमारी सरकार अब शत प्रतिशत सशक्तिकरण का अभियान चला रही है।
उन्होंने कहा कि कोई गरीब सरकारी योजनाओं के लाभ से छूटे नहीं, हर गरीब को उसका हक मिले, ये हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।
मोदी ने कहा, ‘‘ बीते आठ वर्षों में भारत ने जो ऊँचाई हासिल की है, वो पहले कोई सोच भी नहीं सकता था। आज दुनिया में भारत की आन-बान-शान बढ़ी है, वैश्विक मंचों पर हमारे भारत की ताकत बढ़ी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे खुशी है कि भारत की इस यात्रा का नेतृत्व युवा शक्ति ही कर रही है। मुझे भरोसा है कि आप सभी, हमारे बच्चे, हमारे युवा इसी हौसले और मानवीय संवेदनशीलता के साथ देश और दुनिया को रास्ता दिखाएंगे। आप सब इसी तरह आगे बढ़ते रहिए। संकल्प लेकर के चलें, संकल्प को जीवन समर्पित करने की तैयारी करें, सपनें साकार हुए बिना रहेंगे नहीं।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि आप जहाँ जिस ऊँचाई पर पहुँचना चाहेंगे, दुनिया की कोई ताकत आपको रोक नहीं सकती है। अगर आपके भीतर जज्बा है, आपके भीतर संकल्प है और संकल्प को सिद्ध करने के लिए सामर्थ्य है तो आपको कभी रूकने की जरूरत नहीं है। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़