34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

परीक्षार्थियों के भारी विरोध के बाद रेलवे ने एनटीपीसी, लेवल-1 परीक्षाएं स्थगित की

परीक्षार्थियों के भारी विरोध के बाद रेलवे ने एनटीपीसी, लेवल-1 परीक्षाएं स्थगित की

रेलवे ने भर्ती परीक्षाओं की अपनी चयन प्रक्रिया पर परीक्षार्थियों के हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) और लेवल-1 की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है। रेलवे ने इन मुद्दों पर विचार करने के लिये एक उच्चाधिकार समिति का गठन किया है। 
रेलवे भर्तीबोर्ड (आरआरबी) द्वारा 14-15 जनवरी 2022 को जारी गैरतकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) की केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचना सीईएन 01/2019 के प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के परिणामों के संबंध में उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई चिंताओं और शंकाओं पर गौर करने के लिए एक उच्च अधिकार समिति का गठन किया गया है।
15 फरवरी 2022 से शुरू हो रहे सीईएन 01/2019 (एनटीपीसी) के दूसरे चरण के सीबीटी और 23 फरवरी को शुरू हो रहे सीईएन आरआरसी 01/2019 के प्रथम चरण के सीबीटी को स्थगित कर दिया गया है।
रेल मंत्रालय के बयान के अनुसार, यह समिति उम्मीदवारों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर विचार करेगी और अपनी सिफारिशें देगी । इरमें सीईएन 01/2019 (एनटीपीसी) के प्रथम चरण सीबीटी के परिणाम और शॉर्टलिस्ट किए गए मौजूदा उम्मीदवारों को प्रभावित किए बिना दूसरे चरण की सीबीटी के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए उपयोग की जाने वाली कार्यप्रणाली का विषय शामिल है।
इसके अलावा सीईएन आरआरसी 01/2019में दूसरे चरण के सीबीटी का समावेशन का मुद्दा भी शामिल है।
उम्मीदवार अपनी चिंताओं और सुझावों को भी दर्ज करा सकते हैं । 
गौरतलब है कि बिहार की राजधानी पटना और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार को पुलिस ने रेलवे भर्ती परीक्षा में हुई कथित अनियमितता के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर कार्रवाई की.
दोनों जगह पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प की ख़बर है. रिपोर्टों के मुताबिक झड़पों में कुछ लोग घायल भी हुए हैं. घायल होने वालों में पुलिसकर्मी शामिल हैं ।
बिहार और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बीते कुछ दिनों से रेलवे परीक्षा में शामिल हुए लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन की वजह से रेल यातायात पर असर भी हुआ ।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों की (आरआरबी एनटीपीसी) परीक्षा को दो स्तरीय करने का 'मनमाना फ़ैसला' लिया है. उनका ये भी आरोप है कि परीक्षा के नतीजों में भारी गड़बड़ी की गई है।
रेल मंत्रालय के बयान के अनुसार, विभिन्न आरआरबी के सभी अध्यक्षों को भी अपने मौजूदा चैनलों के माध्यम से उम्मीदवारों की शिकायतों को प्राप्त करने,इन शिकायतों को संकलित करने और उच्च अधिकार समिति को भेजने का निर्देश दिया गया है।
उम्मीदवारों को अपनी शिकायतों को प्रस्तुत करने के लिए 16.02.2022 तक तीन सप्ताह का समय दिया गया है और समिति इन शिकायतों की जांच करने के बाद 04.03.2022 तक अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करेगी।
इसमें कहा गया है कि ऊपर की इन बातों के मद्देनजर, 15 फरवरी 2022 से शुरू हो रहे सीईएन 01/2019 (एनटीपीसी) के दूसरे चरण के सीबीटी और 23 फरवरी को शुरू हो रहे सीईएन आरआरसी 01/2019 के प्रथम चरण के सीबीटी को स्थगित कर दिया गया है।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़