34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

संसद का नया भवन नवंबर 2022 तक होगा तैयार : ओम बिरला

संसद का नया भवन नवंबर 2022 तक होगा तैयार : ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को बताया कि संसद के नये भवन (new parliament building) का निर्माण नवंबर, 2022 तक पूरा हो जाने की संभावना है। बिरला ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने मंगलवार को संसद के नये भवन के निर्माण की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की थी। उन्होंने कहा कि इस बैठक में भवन निर्माण से जुड़ी कंपनी के अलावा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग एवं अन्य एजेंसियों ने हिस्सा लिया था और उन्होंने यह बताया कि नवंबर, 2022 तक नया भवन बन जायेगा। 
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (speaker om birla) ने कहा, ‘‘संसद के नये भवन का निर्माण नवंबर, 2022 तक पूरा हो सकेगा।’’ उन्होंने बताया कि नये भवन में प्रेस दीर्घा भी होगी जिसमें संवाददाताओं के बैठने एवं लिखने से संबंधित व्यवस्था होगी।
ओम बिरला ने आज संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मुद्दों पर सहमति और असहमति बहस में प्रतिबिंबित होनी चाहिए, व्यवधान में  नहीं। 
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत में लोकतंत्र जीवन का हिस्सा है।
बिरला ने राजनीतिक दलों (political parties) के नेताओं और सदस्यों से लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थानों को मजबूत करने की दिशा में काम करने का आह्वान किया। 
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ सदन का सुचारू संचालन सभी हितधारकों की जिम्मेदारी है । सदन को सामूहिकता और आम सहमति के अनुसार चलाया जाना चाहिए।’’
कई मुद्दों पर राजनीतिक दलों के बीच  मतभेदों पर बिरला ने कहा कि एक कार्यशील लोकतंत्र में इस तरह के मतभेद स्वाभाविक हैं लेकिन उन्हें स्वस्थ बहस के रूप में प्रतिबिंबित करने की आवश्यकता है। उन्होंने सदस्यों से सदन में व्यवधान से बचने की अपील की।
सत्र के दौरान हुए कार्य के बारे में जानकारी देते हुए लोक सभा अध्यक्ष ने बताया कि सातवें  सत्र के दौरान 18 बैठकें हुईं और 83 घंटे 20 मिनट कार्य हुआ तथा  व्यवधान के कारण लोक सभा का 18 घंटे 48 मिनट का समय नष्ट हुआ ।
उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान सूचीबद्ध कार्य को पूरा करने के लिए सदन 18 घंटे 11 मिनट अधिक देर तक बैठा और इस सत्र के दौरान  सभा की कार्य- उत्पादकता 82 प्रतिशत रही ।
बिरला ने बताया कि सत्र की पहली सात बैठकों के दौरान उत्पादकता 102 प्रतिशत थी। 2 दिसम्बर, 2021 को सभा का कार्यनिष्पादन 204 प्रतिशत रहा ।
गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र winter session) बुधवार को अनिश्चिकाल के लिये स्थगित कर दिया गया जो 29 नवंबर से शुरू हुआ था । 
लोक सभा अध्यक्ष ने  बताया कि सत्र के दौरान 12 सरकारी विधेयक पुरःस्थापित किए गए और 09 विधेयक पारित किए गए ।
इस सत्र के दौरान पारित किए गए कुछ महत्वपूर्ण विधेयक हैं: कृषि विधि निरसन विधेयक, 2021; केन्द्रीय सतर्कता आयोग विधेयक (संशोधन), 2021; दिल्ली विशेष पुलिस स्थापन विधेयक (संशोधन), 2021; और निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021। वर्ष 2021-22 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों-दूसरे बैच पर चर्चा और मतदान 4 घंटे और 49 मिनट तक चली। 
सत्र के दौरान सदन में 360 में से 91 तारांकित प्रश्नों के उत्तर मौखिक रूप से दिए गए। 4140 अतारांकित प्रश्नों के उत्तर सभा पटल पर रखे गए।  20 दिसंबर 2021 को, दिन के लिए सूचीबद्ध सभी 20 तारांकित प्रश्नों को कवर किया गया था। इसके अलावा, नियम 377 के तहत सार्वजनिक महत्व के 380 मामले उठाए गए। सदस्यों द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग पर संतोष व्यक्त करते हुए, श्री बिरला ने कहा कि पिछले सत्र के दौरान 93.5% की तुलना में इस सत्र में 94.68% ई-नोटिस प्राप्त हुए ।
लोक सभा अध्यक्ष ने बताया कि शून्य काल के दौरान सभा में अविलंबनीय लोक महत्व के 563 मामलों को भी उठाया गया। दिनांक 09 दिसम्बर, 2021 को सदन में देर तक बैठकर 62 माननीय सदस्यों ने शून्य काल के तहत अपने विषय सभा के समक्ष रखे। इनमें  से 29 महिला सदस्य थीं। कुल 8 दिन शून्य काल चला और प्रतिदिन इसका औसत 1 घंटा 51 मिनट रहा।  







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़