34.5c India
Sunday May 12, 2024
Aryavart Times

लोकसभा में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के संबोधन की 9 ख़ास बातें:

लोकसभा में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के संबोधन की 9 ख़ास बातें:

 • देश के करोड़ों गरीबों के जीवन में नई आशा का संचार लाने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है। आजादी के बाद अगर कोई सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री है तो वो नरेन्द्र मोदी हैं।

• मोदी सरकार ने 9 साल में 50 से ज्यादा फैसले ऐसे लिए हैं, जो इतिहास के अंदर स्वर्णअक्षरों में लिखे जाएंगे।

• मोदी जी ने परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण को हटाकर 'पॉलिटिक्स ऑफ परफार्मेंस' को तरजीह दी है।

• मोदी जी ने नारा दिया है- भ्रष्टाचार  क्विट इंडिया, परिवारवाद क्विट इंडिया, तुष्टिकरण  क्विट इंडिया.

• राजीव गांधी कहते थे कि लाभार्थी तक केवल 15 पैसे ही पहुंचते हैं... लेकिन आज, प्रत्यक्ष नकद अंतरण के माध्यम से पूरी राशि गरीबों तक पहुंचती है।

• इस सदन में एक ऐसे नेता हैं जिन्हें 13 बार लॉन्च किया गया, जो हर बार विफल रहे। 

• मणिपुर की घटना पर राजनीति करना शर्मनाक है। सबसे अधिक धार्मिक और नस्लीय दंगे, अगर किसी के शासन में हुए हैं तो जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के समय में हुए हैं।

• UPA गठबंधन का नाम इसलिए बदलना पड़ा, क्योंकि उन्होंने घाटालों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। जो कंपनी दिवालिया हो जाती है, जिसकी साख खराब हो जाती है तो वो नाम बदलकर ही मार्केट में आती है।

• यह अविश्वास प्रस्ताव देश में विपक्ष का असली चरित्र दिखाएगा। यह अविश्वास प्रस्ताव सिर्फ भ्रांति पैदा करने के लिए लाया गया है। 

 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़