34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

मोदी के करिश्मे से चार राज्यों में भाजपा सरकार

मोदी के करिश्मे से चार राज्यों में भाजपा सरकार

सत्ता विरोधी प्रभाव, कोविड महामारी, बेरोजगारी, महंगाई, किसान आंदोलन सहित अनेक चुनौतियों के एवरेस्ट के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा को 4-1 से जीत दिलाई। पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे उस तथ्‍य की पुष्टि करते हैं कि मोदी ही भगवा राजनीतिक के सबसे बड़े ध्‍वजवाहक हैं और उनकी बदौलत भारतीय राजनीति में अभी भाजपा का दबदबा रहने वाला है। नरेंद्र मोदी ऐसे नेता के रूप में उभरे हैं जो मुश्किल चुनाव में भी बीजेपी की नैया पार लगा सकते हैं। 

उनकी लोकप्रियता उत्‍तर प्रदेश में पार्टी की बड़ी जीत के पीछे एक बड़ी वजह रही।

योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार को जीत दिलाकर मोदी के कुशल नेतृत्व कौशल को एक बार फिर साबित किया । उत्‍तराखंड तो चुनावी दृष्टि से विशेष केस है। वहां तो मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी चुनाव हार गए मगर बीजेपी मोदी के दम पर सत्‍ता में वापसी कर रही है। गोवा में भी पार्टी ने मोदी की बदौलत जीत की हैट्रिक लगा दी है। मणिपुर में भी भाजपा फिर आ रही है। तमाम चुनौतियों के बावजूद भाजपा का ऐसा प्रदर्शन दिखाता है कि ब्रैंड नरेंद्र मोदी का जलवा न सिर्फ बरकरार है, बल्कि जनता के सिर चढ़कर भी बोल रहा है।

मिथकों को धता बते हुए योगी फिर सत्ता पर काबिज होने जा रहे हैं। सीएम बनने के बाद भाजपा के स्टार प्रचारकों में शुमार हो चुके योगी का कद इन नतीजों से मजबूत होगा। मोदी मैजिक भी बरकरार है। मोदी की लोकप्रियता अभी भी शिखर पर है। उनके आते ही भाजपा के खिलाफ दिखने वाले तमाम मुद्दे बेअसर हो जाते हैं। 

पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है. प्रदेश की कुल 117 सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस 18 और बीजेपी दो सीटों पर जीती है.

गोवा और मणिपुर के चुनाव परिणामों की तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है। गोवा के सभी 40 सीटों और मणिपुर के 60 सीटों के नतीजे आ गए हैं। दोनों ही राज्यों में कांग्रेस पिछड़ चुकी है। गोवा में भारतीय जनता पार्टी को 20 सीटों पर जीत हासिल हुई है और मणिपुर में भाजपा ने 32 सीटों पर जीत दर्ज की है। गोवा में तीन निर्दलीय के समर्थन मिलने के बाद भाजपा की सरकार बननी तय है, तो मणिपुर में पूर्ण बहुमत मिला है।

 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़