34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत, सरकार ने अनुग्रह राशि की घोषणा की

माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत, सरकार ने अनुग्रह राशि की घोषणा की

जम्मू में माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र #vaishnavdevi में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मचने में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और अनेक लोग घायल हो गए। 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
भगदड़ बीती रात करीब ढाई बजे मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई। माता वैष्णो देवी मंदिर जम्मू से करीब 50 किलोमीटर दूर त्रिकुट पर्वत पर स्थित है।
घायल 15 लोगों को माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है तथा कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी #narendramodi ने माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में कई लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में कई लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।  उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री @मनोजसिन्हा_जी #manojsinha, मंत्री श्री @डॉ जितेंद्रसिंह जी, @नित्यानंद राय बीजेपी #bjp जी से बात की और स्थिति का जायजा लिया’।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ से प्रभावित पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया:“माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में मृत प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।‘’







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़