34.5c India
Friday May 10, 2024
Aryavart Times

मनमोहन सिंह ने विदेश नीति, बेरोजगारी, महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा

मनमोहन सिंह ने विदेश नीति, बेरोजगारी, महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा

पूर्व प्रधानमंत्री एवं कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह #Manmohan singh ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी #bjp पिछले सात साल से अधिक समय से सत्ता में हैं, लेकिन लोगों की समस्याओं के लिए वह देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को ही दोषी ठहरा रही है।
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले सिंह ने पंजाबी भाषा में एक वीडियो संदेश में मनमोहन सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार विदेश नीति के मामले में ‘‘बुरी तरह असफल’’ साबित हुई है
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिंह ने आरोप लगाया कि चीनी सेना ‘‘पिछले एक साल से हमारी पवित्र धरती पर कब्जा जमाए है, लेकिन इस मामले को दबाने के प्रयास किए जा रहे हैं.’’
सिंह ने यह भी कहा कि पड़ोसी देशों के साथ भी हमारे संबंध खराब हो रहे हैं तथा पुराने मित्र साथ छोड़ रहे हैं.
सिंह ने किसान आंदोलन, विदेश नीति, महंगाई और बेरोजगारी समेत कई मामलों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ के लिए कभी देश को नहीं बांटा या ना ही सच छिपाया।
उन्होंने कहा, ‘‘एक ओर देश महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है, तो दूसरी ओर पिछले साढ़े सात साल से सत्ता पर काबिज मौजूदा सरकार अपनी गलतियां स्वीकार करने और सुधार करने के बजाय, लोगों की समस्याओं के लिए अब भी देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को दोषी ठहरा रही है।’’
कांग्रेस ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इस वीडियो संदेश को दिखाया।
सिंह ने कहा, ‘‘कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री की सुरक्षा के नाम पर (पंजाब के) मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और राज्य के लोगों को बदनाम करने की कोशिश की गई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘किसान आंदोलन के दौरान भी पंजाब और पंजाबियत को बदनाम करने का प्रयास किया गया।’’ 
इस बीच विदेश नीति को लेकर सिंह के बयान के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘‘ मेरी दृष्टि से यह पूरी तरह या स्पष्ट रूप से एक राजनीतिक बयान है, नीतिगत नहीं है. इसलिये मैं इस पर कुछ और नहीं कहना चाहूंगा.’’
अरिंदम बागची ने कहा, ‘‘जहां तक चीन का विषय है, इस बारे में तथ्य पूरी तरह से स्पष्ट हैं और मुझे उन्हें दोहराने की जरूरत नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम चीन के साथ बातचीत की प्रक्रिया में हैं.’







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़