34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

महाराष्ट्र राजनीति संकट जारी, राज्यपाल ने गुरूवार को सदन में बहुमत साबित करने को कहा

महाराष्ट्र राजनीति संकट जारी, राज्यपाल ने गुरूवार को सदन में बहुमत साबित करने को कहा

महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक में एक तरफ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बागी विधायकों से वापस लौटने की भावुक अपील कर रहे हैं तो दूसरी ओर बागी विधायक एकनाथ शिंदे के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट कर रहे हैं और बयान जारी कर रहे हैं कि वो अपनी मर्जी से गुवाहाटी आए हैं। वहीं, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे नीत सरकार से गुरूवार को सदन में बहुमत साबित करने को कहा है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को इमोशनल कार्ड खेलते हुए गुवाहाटी में डेरा डाले हुए शिवसेना के बागी विधायकों से 'घर वापस आने' की अपील की। उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह उनसे बात करने के लिए तैयार हैं।  उद्धव ने आरोप लगाया कि कुछ विधायकों को जबरदस्ती गुवाहाटी में रखा गया और उनके संपर्क में थे।
शिवसेना सुप्रीमो ने कहा कि “मैं आपकी पार्टी का अध्यक्ष और परिवार का मुखिया हूं। इसलिए मैं आपकी शिकायत सुनने के लिए तैयार हूं। कृपया वापस आएं और मुझसे व्यक्तिगत रूप से मिलें। यदि आप यहां आते हैं तो हम निश्चित रूप से समाधान निकालेंगे, उन्होंने कहा कि बागी विधायकों के परिवार उनके लिए चिंतित हैं और चाहते हैं कि वे वापस आएं।कृपया गलत लोगों के झांसे में न आएं। शिवसेना ने जो सम्मान दिया है, वह आपको कोई नहीं देगा।'
दूसरी ओर, महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुझे लगता है कि यही राजनीतिक सर्कस रुकनी चाहिए क्योंकि सबको पता है कि देश में लोकशाही है कि नहीं, इस पर बड़ा सवाल आ रहा है। आज भी हमारे मुख्यमंत्री ने अपील कि जो हमारे वहां फंसे हुए विधायक हैं उन्हें यहां आने का मौका दिया जाए।
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे से गुरूवार को सदन में बहुमत साबित करने को कहा है। राज्यपाल ने सत्र को वीडियो में रिकॉर्ड करने को भी कहा है।
राज्यपाल ने कहा कि गुरूवार सुबह 11 बजे बुलाई जाने वाली सदन का एकमात्र एजेंडा फ्लोर टेस्ट होगा। कोश्यारी ने कहा, "राज्य में सामने आ रहा वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य एक बहुत ही परेशान करने वाली तस्वीर पेश करता है। 39 विधायकों ने एमवीए सरकार से बाहर निकलने की इच्छा दिखाई है। सात निर्दलीय विधायकों ने भी अपना समर्थन वापस लेते हुए एक पत्र भेजा है। विपक्ष के नेता ने भी मुलाकात की और मुझे मौजूदा स्थिति से अवगत कराया और फ्लोर टेस्ट के लिए कहा"।
गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में करीब 40 शिवसेना के बागी विधायकों और कई निर्दलीयों ने गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में अपना डेरा जमाया हुआ है। ऐसे में भाजपा ने अपने विधायकों को अलर्ट रहने के लिए कहा है ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़