34.5c India
Sunday May 12, 2024
Aryavart Times

देश के कई राज्यों में आए कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप के संक्रमण के मामले

देश के कई राज्यों में आए कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप के संक्रमण के मामले

कोविड-19 का नया स्वरूप ओमीक्रोन तेजी से फैल रहा है। महाराष्‍ट्र में ओमीक्रोन से 7 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने से प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 8 हो गई है। महाराष्‍ट्र सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। दिल्ली में भी ओमीक्रोन के संक्रमण का एक मामला सामने आया है। 
महाराष्‍ट्र के अलावा कर्नाटक, गुजरात और दिल्‍ली में भी ओमीक्रोन से जुड़े मामले सामने आ चुके हैं। पिछले महीने के अंत में इस वेरिएंट की पहचान दक्षिण अफ्रीका में हुई थी। कुछ ही दिनों में यह स्‍ट्रेन कई मुल्‍कों में फैल गया। इसने पूरी तरह से वैक्‍सीनेटेड लोगों को भी संक्रमित किया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया (Omicron) ने कहा कि खतरे की श्रेणी वाले देशों (एट रिस्क) से आये 16 हजार यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच में 18 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं ।हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि जीनोम अनुक्रमण से यह पता लगाया जा रहा है कि इनमें से कितने इस नये स्वरूप से संक्रमित हैं।
कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन अभी तक 38 से ज्‍यादा देशों में पांव पसार चुका है। इनमें भारत, श्रीलंका, मलेशिया, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बोत्सवाना, ब्राजील, कनाडा, चेक गणराज्य, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, घाना, हांगकांग, आयरलैंड, इजराइल, इटली, जापान, मोजाम्बिक, नीदरलैंड, नाइजीरिया, नॉर्वे, पुर्तगाल, रीयूनियन द्वीपसमूह, सऊदी अरब , दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन, स्विटजरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ब्रिटेन और अमेरिका समेत कई दूसरे देश भी शामिल हैं।
मंत्री ने कहा कि केंद्र ने राज्य सरकार को सभी सावधानियां बरतने को कहा है तथा हवाई अड्डे सहित अन्य स्थानों पर संक्रमण की जांच के लिये सभी एजेंसियों एवं प्रदेश सरकारों के साथ समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 19 वर्षीय महिला में ओमीक्रोन वायरस की पुष्टि नहीं हुई जबकि बुजुर्ग के नमूने में ओमीक्रोन वायरस की पुष्टि हुई। मांडविया ने कहा कि बुजुर्ग के नमूने की जीनोम अनुक्रमण की रिपोर्ट आने से पहले उनकी दूसरी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी थी और वह दक्षिण अफ्रीका वापस लौट चुके थे तथा उनके संपर्क में आये लोगों में कोई संक्रमित नहीं मिला।
मांडविया ने बताया कि बेंगलुरू के 46 साल के एक पुरुष की 22 नवंबर को हुई आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमण का पता चला। उन्होंने कहा कि इनका जीनोम अनुक्रमण 28 नवंबर को हुआ जिसमें ओमीक्रोन स्वरूप का पता चला और इनके संपर्क में आए तीन परिवार के सदस्यों और 160 लोगों की जांच में पांच लोग संक्रमित मिले जिनके नमूनों का आगे जीनोम अनुक्रमण परीक्षण चल रहा है।
मांडविया ने कहा, ‘ केंद्र ने राज्य सरकार को सभी सावधानियां बरतने को कहा है और उनके साथ समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है। जोखिम भरे अंतरराष्ट्रीय स्थानों से आने वाले सभी यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच की जा रही है। ’
विश्व के विभिन्न देशों में सार्स-सीओवी-2 के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के करीब  मामले सामने आए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने 25 नवंबर को इस वायरस के नये स्वरूप का पहला मामला आने की घोषणा की थी और उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बैठक की। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों के साथ बैठक की और इसके बाद संशोधित पारमर्श जारी किया गया।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़