34.5c India
Sunday May 12, 2024
Aryavart Times

देश में ओमिक्रोन संक्रमण के 961 मामले, दिल्ली में सर्वाधिक मामले

देश में ओमिक्रोन संक्रमण के 961 मामले, दिल्ली में सर्वाधिक मामले

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना #covid वायरस के नये वैरियेंट ओमीक्रोन #omicron के 180 नए मामले सामने आए हैं और इस स्वरूप के मामले बढ़कर 961 हो गए हैं। यह एक दिन में सामने आया ओमीक्रोन #virus के सर्वाधिक मामले हैं। इनमें से 320 लोग उपचार के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। संक्रमण के ये मामले 22 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली में सबसे अधिक 263 मामले सामने आए और इसके बाद महाराष्ट्र में 252, गुजरात में 97, राजस्थान में 69, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले सामने आए हैं।
मंत्रालय के बयान के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 7,486 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,42,58,778 हो गई है। नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.38 % है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 13,154 नए मरीज सामने आए हैं।
वर्तमान में 82,402 सक्रिय रोगी हैं। वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 0.24 प्रतिशत हैं।  
देश भर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 11,99,252 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 67.64 करोड़ (67,64,45,395) जांच की गई हैं।
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 143.83 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं तथा बीते चौबीस घंटों में 63 लाख से अधिक टीके लगाए गए हैं ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़