34.5c India
Sunday May 12, 2024
Aryavart Times

देश में कोरोना के ओमिक्रोन स्वरूप के मामले बढ़े, प्रधानमंत्री ने सतर्क एवं सावधान रहने को कहा

देश में कोरोना के ओमिक्रोन स्वरूप के मामले बढ़े, प्रधानमंत्री ने सतर्क एवं सावधान रहने को कहा

 कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन (omicron) के मामले बढ़ रहे हैं । देश के अलग-अलग हिस्सों में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या करीब साढ़े तीन सौ हो चुकी है। इसके चलते मध्य प्रदेश सरकार ने एहतियातन नाइट कर्फ्यू (curfew)की घोषणा कर दी है।
वहीं केंद्र सरकार की तरफ से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई और स्थिति का जायजा लिया । प्रधानमंत्री ने सभी से ‘सतर्क और सावधान’ रहने को कहा । उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, ऐसे में सभी को कोविड के खिलाफ सुरक्षित व्यवहार का पालन करना चाहिए। 
इस बीच, मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा ‘संभावना है कि मध्य प्रदेश में ओमिक्रॉन के मामले सामने आ सकते हैं। हम रात का कर्फ्यू लागू कर रहे हैं, जो रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा. जरूरत पड़ने पर और भी उपाय लागू किए जाएंगे।
देश में ओमिक्रॉन का संक्रमण रफ्तार पकड़ चुका है, इसका एक बड़ा संकेत तमिलनाडु में देखने को मिला है. यहां बीते 24 घंटों में ही ओमिक्रॉन केसों की संख्या एक से 34 हो गई है । नए 33 मामलों में से 26 अकेले चेन्नई में सामने आए हैं।
इससे पहले 15 दिसंबर को तमिलनाडु में ओमिक्रॉन का पहला मामला दर्ज किया गया था । वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी हालात चिंताजनक होते दिख रहे हैं। ओमिक्रॉन के खतरे के बीच यहां बीते तीन हफ्तों में एक्टिव केसों की संख्या 118 प्रतिशत बढ़ गई है।
केंद्र ने कोरोना (corona) ओमिक्रॉन वेरिएंट (variant) के मद्देनजर राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा की। राज्यों को रोकथाम पर सलाह दी गई है। उनसे कहा गया है कि रात्रि कर्फ्यू को लागू करें और विशेष रूप से आने वाले त्यौहारों से पहले बड़ी भीड़ का सख्त नियमन सुनिश्चित करें।
यह भी सुझाव दिया गया है कि कोविड संक्रमण के नए समूहों के मामले में "कंटेनमेंट जोन", "बफर जोन" को तत्काल अधिसूचित करें। मौजूदा दिशा-निर्देशों के अनुरूप कंटेनमेंट जोन की परिधि पर सख्त नियंत्रण सुनिश्चित करें। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सभी समूह नमूनों को बिना किसी देरी के भारतीय सार्स सीओवी जीनोमिक्स कंर्सोटियम (इन्साकॉग) प्रयोगशाल को भेजें।
देश में अब तक कोरोना वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप के कुल 323 मामलों की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र में 65, दिल्ली में 57,  तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34,  कर्नाटक में 31, केरल मेंं 29, गुजरात में 30, राजस्थान में 23, ओडिशा में 4, जम्मू कश्मीर में 3, उत्तर प्रदेश में 2, पश्चिम बंगाल में 2 और आंध्र प्रदेश में 2 मामले शामिल हैं । चंडीगढ़, लद्दाख और हरियाणा में एक-एक मामले की पुष्टि हुई है ।
पिछले 24 घंटों में 6,960 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी हुई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,42,08,926 है। इसके परिणामस्वरूप भारत में रिकवरी दर 98.40 प्रतिशत हो गई है।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़