34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

उत्तर प्रदेश के नरौरा से गंगा संवाद यात्रा शुरू करेंगे गोविंदाचार्य

उत्तर प्रदेश के नरौरा से गंगा संवाद यात्रा शुरू करेंगे गोविंदाचार्य

जाने माने चिंतक के एन गोविंदाचार्य गंगा की निर्मलता, अविरलता और जल संरक्षण के महत्व के बारे में जन जागरूकता के प्रसार के लिए 11 अक्टूबर से गंगा संवाद यात्रा शुरू करेंगे।
गोविंदाचार्य ने कहा कि सन 2020 में दिनांक 1 सितंबर से दिनांक 2 अक्टूबर 2020 के बीच गंगा जी की यात्रा की थी तब कोरोना काल था।इसलिए कोरोना की सभी मर्यादाओं का पालन करते हुए हमने अपनी निजी वाहनों से राम तपस्थली (उत्तराखंड) से गंगा सागर (पश्चिम बंगाल) तक की यात्राएं 32 दिनों में की थी।
उन्होंने कहा कियह गंगा जी की महिमा थी कि हम में से मैं मेरे साथी वाहनों के ड्रायवर कोई भी कोरोनाग्रस्त नहीं हुए थे क्योंकि हमने पूरे विधि निषेधों का पालन किया था। उस समय गंगा जी से संबंधित कई तथ्य हमारे सामने आए जिनका जिक्र हमने दिनांक 12 अप्रैल 2022 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम के अपने कार्यक्रम में किया था।
गोविंदाचार्य ने कहा कि गंगा न सिर्फ भारत वर्ष बल्कि पूरे विश्व में श्रद्धाएं आस्थाएं पर्यावरणविद एवं जलीय वैज्ञानिकों के लिए आश्चर्य का विषय है।भारत के प्रमुख एवं सर्वाधिक आबादी वाले राज्य जिनमें भारत की लगभग आबादी बसती है। उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखण्ड, बंगाल इन राज्यों की आजीविका का एक महत्वपूर्ण कारण गंगा भी है। 
लौकिक दृष्टि से गंगा लगभग 60 करोड़ लोगों की आजीविका का किसी न किसी प्रकार से आधार है।
उन्होंने कहा कि इन राज्यों में किसान, गोपालक, उधमी, मछुआरे, जुलाहे, पुरोहित वर्ग एवं समाज के सभी सम्प्रदायों से जुड़े हुए सभी धार्मिक वर्ग सभी सामाजिक वर्गों के रोटी एवं रोजगार से गंगा जुड़ी हैं। तथा धर्म की दृष्टि से तो गंगा सारे विश्व से जुड़ी हुई हैं यानी वह विश्व की लगभग एक चौथाई आबादी का इसके लिए मोक्ष एवं रोजगार का कारक है। यानी वह धरती एवं स्वर्ग दोनों को साधने वाली धारा है। धर्म, अर्थ, काम मोक्ष प्रदायनी है।
गोविंदाचार्य ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मेरा संपर्क लगभग 40 साल से है। वह प्रखर राष्ट्रवादी विचारधारा और  राष्ट्र के लिए सर्वस्व समर्पित करने वाले व्यक्ति हैं। नरेंद्र जीप्रधानमंत्री के दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं। यह संतोष और आनंद का विषय हैं। 
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे मन मे भी भारत को एक नये रूप में गढ़े जाने की आशा जगी। फिर जब बनारस में सांसद को  उम्मीदवार का फार्म भरते हुए उन्होंने  यह घोषणा की मुझे माँ  गंगा ने बुलाया है। तब मेरे लिए तथा गंगा से रोटी के लिये तथा  धर्म दोनों दृष्टि से जुड़े हुए समाज के लिए तथा विश्व के पर्यावरणविदों के लिए गंगा की समस्याओं के समाधान के लिए मोदी जी की इस  घोषणा ने आशा एवं उत्साह जगाया ।’’
उन्होंने कहा कि जब कोरोना काल में मैंने 2020 में  गंगा जी यात्रा ऋषिकेश से ऊपर श्री  राम तपस्थली से गंगा सागर तक की तब कुछ तथ्य मेरे सामने आए जिनमें से कुछ बातों से प्रसन्नता एवं कुछ से चिंता हुई। इन्हीं तथ्यों को और नजदीक से देखने के लिए मैं पुनः नरौरा से कानपुर तक गंगा के किनारे अपने कुछ साथियों के साथ चलूंगा।
गोविंदाचार्य ने कहा कि नरौरा में गंगा की अविरलता बाधित होनी शुरू होती है जो प्रदूषण को बढ़ाती हुई कानपुर के पास  में गंगा की समस्या विकराल बना देती  है।
उन्होंने कहा कि 2014 में  दुनिया की सर्वाधिक 10 प्रदूषित नदियों में गंगा भी थी। तथा गंगा का नरौरा से कानपुर तक का प्रवाह गंगा की सबसे प्रदूषित प्रवाह था | यानि कि यह विश्व का किसी नदी का सर्वाधिक प्रदूषित प्रवाह था जिसमें अभी कुछ सुधार हुआ है ऐसा सुनते हैं ।
उन्होंने कहा कि 2008 से श्री जी.डी. अग्रवाल जी ने गंगा के लिए जब अनशन किया तो उत्तराखण्ड में गंगा की अखण्ड धारा को कुछ हद तक बचा लेने में उनके अनशन के कारण सफलता मिली। गंगा के लिए ही दिनांक 11 अक्टूबर 2018 को उन्होंने प्राण त्याग दिये।
उन्होंने कहा कि इसी तरह गंगा में अवैध उत्खनन के विरूद्ध अनशन करते हुए निगमानन्द स्वामी जी ने अपने प्राण त्यागे। सारी दुनिया अब देख रही है कि गंगा का क्या होता है ? यद्यपि 2014 से लेकर अभी तक के कुछ कार्य आशा एवं उत्साह जगाने वाले हैं किन्तु फिर भी सम्पूर्णता और गंभीरता से हमें गंगा की समस्या के समाधान के बारे में पुनरीक्षण करना होगा।
गोविंदाचार्य ने कहा कि इसलिए नरौरा से कानपुर. बिठूर तक की यात्रा एवं अब अपने साथियों के साथ गंगा के किनारे की नरौरा से कानपुर तक की पैदल यात्रा शायद गंगा की समस्या एवं समाधान से मेरा साक्षात्कार कराऐगी यात्रा के बाद में जरूरत पड़ी तो मैं प्रधानमंत्री जी को अवगत कराऊंगा एवं आप सबसे संवाद करता रहूंगा।
 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़