34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

पांच राज्यों में चुनाव : 760 महिला उम्मीदवार मुकाबले में उतरी, 76 जीती

पांच राज्यों में चुनाव : 760 महिला उम्मीदवार मुकाबले में उतरी, 76 जीती

हाल में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में 760 महिला उम्मीदवार चुनावी समर में उतरी थी जिससे 76 उम्मीदवार यानि 10 प्रतिशत विजयी हुयीं। राज्य सभा में विधि एवं न्याय मंत्री किरण रिजीजू ने एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

रिजीजू ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 561 महिलाओं ने चुनाव लड़ा था और इसमें से 47 महिलाएं विजयी हुयीं ।

संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को आरक्षण के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कानून मंत्री ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या, महिला उम्मीदवारों की संख्या और विजयी महिलाओं की संख्या के आंकड़े साझा किए ।

इन आंकड़ों के मुताबिक, पांच राज्यों में 760 महिलाओं सहित 6,944 उत्तीदवार मैदान में उतरे थे । इनमें से 76 महिलाएं विजयी रहीं।

गोवा में, 301 उम्मीदवारों में से 26 महिलाएं थीं और उनमें से तीन विजयी रहीं वहीं मणिपुर में 265 उम्मीदवारों में से 17 महिलाएं थीं और पांच महिलाएं चुनावी मुकाबले में सफल रहीं। 

पिछले दिनों सात चरणों में हुए विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं की भागीदारी में खासी वृद्धि देखी गयी। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, गोवा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई निर्वाचन क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक थी।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़