34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

एश्वर्या राय बच्चन ने ईडी ने पूछताछ की, जया बच्चन से भाजपा को दिया श्राप

एश्वर्या राय बच्चन ने ईडी ने पूछताछ की, जया बच्चन से भाजपा को दिया श्राप

जानी मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन 2016 के 'पनामा पेपर्स' लीक प्रकरण से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं और उनके करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई ।
मीडिया की खबरों के अनुसार, ईडी द्वारा अभिनेता अमिताभ बच्चन की 48 वर्षीय बहू से विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत पूछताछ की गई।
वहीं, एश्वर्या राय की सास जया बच्चन सोमवार को राज्यसभा में काफी नाराज दिखी । उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ निजी टिप्पणी की गई है। आक्रोशित जया ने राज्यसभा के भीतर ही भाजपा को श्राप दे दिया कि जल्द ही इनके बुरे दिन आने वाले हैं। गुस्साईं जया बच्चन ने विपक्ष की आवाज दबाए जाने का आरोप लगाते हुए आसन से कहा कि उन्हें निष्पक्ष होना चाहिए।
हंगामे के बीच ही जय बच्चन ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ किसी सदस्य ने निजी टिप्पणी की है और इस मुद्दे पर उन्होंने आसन का संरक्षण मांगा। बच्चन ने कहा, ''वह कैसे सदन में निजी टिप्पणी कर सकते हैं। आप लोगों के बुरे दिन आएंगे। मैं अभिशाप देती हूं।''  हालांकि बच्चन पर क्या निजी टिप्पणी की गई थी, यह हंगामे की वजह से नहीं सुना जा सका।
बहरहाल, एश्वर्या राय बच्चन से जुड़ा मामला वर्ष 2016 में वाशिंगटन स्थित इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (आईसीआईजे) द्वारा पनामा की कानूनी फर्म मोसैक फोंसेका के रिकॉर्ड की जांच से संबंधित बताया जा रहा है जिसे 'पनामा पेपर्स' नाम से जाना जाता है।
इसमें विश्व के कई नेताओं और मशहूर हस्तियों के नाम सामने आए थे जिन्होंने कथित तौर पर देश से बाहर की कंपनियों में विदेशों में पैसा जमा किया था। इनमें से कुछ के बारे में कहा गया है कि उनके पास वैध विदेशी खाते हैं। इस खुलासे में कर चोरी के मामलों को सामने लाया गया था।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़