34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

कठिन हालात में 22,500 भारतीयों को यूक्रेन से निकालकर भारत लाए : जयशंकर

कठिन हालात में 22,500 भारतीयों को यूक्रेन से निकालकर भारत लाए : जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में बताया कि मुश्किल एवं चुनौतीपूर्ण हालात में युद्धग्रस्त यूक्रेन से छात्रों सहित 22,500 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाल कर स्वदेश लाया गया। उन्होंने कहा कि कोई भी अन्य देश वहां से इतनी संख्या में अपने नागरिकों को नहीं निकाल सका जितना भारत ने किया और इसके लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद रूस, यूक्रेन के राष्ट्रपतियों एवं अन्य पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बात कर रास्ता निकाला।

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित निकाले जाने के लिए चलाया गया ‘‘ऑपरेशन गंगा’’ अब तक चलाए गए चुनौतीपूर्ण निकासी अभियानों में से एक था।

युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों को लाने के अभियान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर, हमने ऑपरेशन गंगा की शुरुआत की, जिसमें संघर्ष की स्थिति के दौरान सबसे चुनौतीपूर्ण कार्यों में से एक को किया गया।’’

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ मुश्किल एवं चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद, हमने सुनिश्चित किया है कि लगभग 22,500 नागरिक सुरक्षित घर लौट आएं।’’ उन्होंने कहा कि यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के अभियान में खारकीव, सूमी में चुनौती ज्यादा बड़ी थी क्योंकि वहां निरंतर गोलाबारी, हवाई हमले हो रहे थे।

जयशंकर ने कहा कि यूक्रेन के सूमी शहर से भारतीय छात्रों की निकासी बगैर किसी ‘‘विश्वसनीय युद्धविराम’’ के संभव नहीं थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इसके लिए रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों से बात कर रास्ता निकाला।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों रोमानिया, पोलैंड, हंगरी और स्लोवाकिया के राष्ट्राध्यक्षों से भी बातचीत की।

उन्होंने कहा कि ‘‘सूमी में विश्वसनीय युद्धविराम की जरूरत थी और प्रधानमंत्री ने खुद हस्तक्षेप करते हुए दोनों देशों के राष्ट्रपतियों से बात की।’’







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़