34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

दिल्ली में एमसीडी चुनाव प्रचार थमा, मतदान और परिणाम का इंतजार

दिल्ली में एमसीडी चुनाव प्रचार थमा, मतदान और परिणाम का इंतजार

 दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।
चुनाव प्रचार थमने से महज कुछ घंटे पहले भाजपा ने साप्ताहिक बाजारों में रेहड़ी लगाने वालों को नियमित करने का बड़ा ‘वादा’ किया तो वहीं आम आदमी पार्टी ने भी बाजारों का विकास करने का वादा किया। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि दिल्ली में 11 जोन हैं जहां पर रात्रि बाजार लगेंगे और विशेष महिला बाजार भी लगाए जाएंगे। 
उन्होंने रेहड़ी-पटरी वालों की वसूली से रक्षा करने का भरोसा देते हुए वादा किया कि उन्हें सभी सुविधाएं दी जाएंगी।
वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि निगम की सत्ता मिलने पर हम लाइसेंस सारा खत्म कर देंगे या ऑनलाइन कर देंगे। अब देखना होगा कि जनता किसके वादे पर अपनी मुहर लगाती है यानि ईवीएम का बटन दबाती है।
एमसीडी चुनाव में दिल्ली सरकार के मंत्री एवं तिहाड़ जेल में बंद सत्येन्द्र जैन का मुद्दा भी प्रमुखता से उठ रहा है जिनके बारे में कई वीडियो सामने आए हैं। इन वीडियो में जैन मसाज कराते और कई तरह की विशेष सुविधा का उपभोग करते देखे गए हैं ।
चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आप मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल के मसाज वीडियो को लेकर कहा कि रेपिस्ट अब थेरेपिस्ट हो गए हैं. इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि तिहाड़ जेल मसाज पार्लर बन गया है. तिहाड़ जेल में मसाज सेंटर खोल दिया है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या कूड़ा है। वह कहते हैं कि पूरी दुनिया में कूड़े का निस्तारण करने के लिए बड़े-बड़े विशेषज्ञ हैं, जिनकी मदद से दिल्ली में कूड़े के पहाड़ को न सिर्फ खत्म किया जा सकता है, बल्कि दिल्ली में होने वाले कूड़े का सही ढंग से निस्तारण भी किया जा सकता है। सिसोदिया कहते हैं कि दिल्ली में ढाई सौ सीटों वाली एमसीडी पर आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता जिताने वाली है।
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले निकाय चुनावों में दिल्ली पुलिस का जोर निगरानी बढ़ाने, सांप्रदायिक तनाव की आशंका पर लगाम लगाने और प्रत्याशियों को अवैध माध्यमों से ‘मतदाताओं को लुभाने’
से रोकने पर है। दिल्ली में तेज हुई राजनीतिक सरगर्मी के बीच विशेष आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था)दीपेंद्र पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की अधिकतर आबादी सिंघु से लेकर गाजीपुर तक फैले उनके अधिकार क्षेत्र वाले आठ जिलों में रहती है, लिहाजा यह इलाका विभिन्न राजनीतिक दलों का ज्यादा ध्यान आकर्षित कर रहा है।
दीपेंद्र पाठक ने आगे कहा कि झुग्गी बस्तियों में पुलिस की तैनाती बढ़ाना इसलिए जरूरी है, क्योंकि वहां मतदाताओं को शराब का लालच दिए जाने और सीमा पार से बदमाशों के आने की आशंका अधिक रहती है।
उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों को स्कैन किया जाएगा, स्थानीय मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा और उसके अनुसार रणनीति बनाई जाएगी।
निगम चुनावों से जुड़ी अन्य बड़ी खबरों की बात करें तो आपको बता दें कि मतदान के दिन चार दिसंबर को मेट्रो की सभी लाइन पर ट्रेन सेवाएं तड़के चार बजे से शुरू होंगी। एमसीडी के सभी 250 वार्ड पर रविवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू होगा और शाम साढ़े पांच बजे समाप्त होगा। 
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा, “चार दिसंबर को दिल्ली नगर निगम चुनाव के दिन दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर ट्रेन सेवाएं तड़के चार बजे से शुरू होंगी।” 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़