34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

भाजपा ने उत्तर प्रदेश चुनाव में 107 उम्मीदवारों की सूची जारी की, योगी गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे

भाजपा ने उत्तर प्रदेश चुनाव में 107 उम्मीदवारों की सूची जारी की, योगी गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश #uttar pradesh विधानसभा चुनाव के लिए 107 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ #yogi गोरखपुर शहर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या सिराथू से चुनाव लड़ाने का ऐलान किया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सीएम योगी को लेकर कई तरह की चर्चाएं थीं। जिसमें उनको अयोध्या से लड़ाने को लेकर भी चर्चा खबरें सामने आई थी। हालांकि भाजपा द्वारा जारी की गई लिस्ट में सीएम योगी को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लगा दिया है और वे गोरखपुर शहर #gorakhpur से चुनाव लड़ेंगे । 
उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल एवं भाजपा उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य अगरा ग्रामीण से उम्मीदवार बनायी गई हैं । मथुरा सीट से पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को टिकट दिया गया है। 
केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में शनिवार को यह घोषणा की।
प्रधान ने कहा, ''आज हमने 107 प्रत्याशियों की घोषणा की है। उसमें वर्तमान विधायक 83 थे। हमने उनमें से 63 को फिर से टिकट दिया है। हम 20 सीटों पर उन मित्रों को अन्य कामों में नियोजित करना तय किया है।
भाजपा ने कुल 107 नामों की घोषणा की है। इनमें से 63 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है। पहले और दूसरे चरण में भाजपा ने 20 विधायकों का टिकट काटा है। जिन्हें टिकट दिया है उनमें 44 ओबीसी, 19 एससी और 10 महिलाओं को टिकट दिया है.
भाजपा ने मृगांका सिंह को पार्टी ने कैराना से उम्मीदवार बनाया है। गाजियाबाद से अतुल गर्ग, नोएडा से पंकज सिंह, सपना कश्यप को बीजेपी ने चरथावल से, मंजू सिवाच मोदीनगर से , मीनाक्षी सिंह को खुर्जा (अनुसूचित जाति) सीट से , रानी पक्षालिका बाह सीट से , सरधना से संगीत सोम, मौसम चौधरी बिजनौर सीट से, कमलेश सैनी को बीजेपी ने चांदपुर विधानसभा से, गुलाबो देवी चन्दौसी (अनुसूचित जाति) सीट से और राजबाला को पार्टी ने मिलक (अनुसूचित जाति) सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़