34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

15 साल से 18 साल की आयु के बीच के बच्चों के लिए टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू होगा : प्रधानमंत्री

15 साल से 18 साल की आयु के बीच के बच्चों के लिए टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू होगा : प्रधानमंत्री

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के बच्चों के लिए देश में वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा और यह 3 जनवरी 2022, सोमवार के दिन से शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की एहतियाती खुराक देना भी शुरू की होगा। इसकी शुरुआत 10 जनवरी 2022, सोमवार के दिन से की जाएगी ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 60 वर्ष से ऊपर की आयु के कॉ-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों को, उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की एहतियाती खुराक का विकल्प उनके लिए भी उपलब्ध होगा।ये भी 10 जनवरी से उपलब्ध होगा ।
मोदी ने कहा कि आज भारत की वयस्क जनसंख्या में से 61 प्रतिशत से ज्यादा जनसंख्या को वैक्सीन की दोनों खुराक लग चुकी है।इसी तरह, वयस्क जनसंख्या में से लगभग 90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की एक खुराक लगाई जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई का अब तक का अनुभव यही बताता है कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशानिर्देशों का पालन, कोरोना से मुकाबले का बहुत बड़ा हथियार हैऔर दूसरा हथियार है वैक्सिनेशन ।प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने इस साल 16 जनवरी से अपने नागरिकों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया था। ये देश के सभी नागरिकों का सामूहिक प्रयास और सामूहिक इच्छाशक्ति है कि आज भारत 141 करोड़ वैक्सीन डोज के अभूतपूर्व और बहुत मुश्किल लक्ष्य को पार कर चुका है।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़