34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

प्रधानमंत्री की 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा, सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने आभार जताया

प्रधानमंत्री की 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा, सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने आभार जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को घोषणा की कि सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह के चारों बेटों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस वर्ष से 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाया जाएगा। मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर यह घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट किया कि यह 'साहिबजादों' के साहस और न्याय स्थापना की उनकी कोशिश को उचित श्रद्धांजलि है।
इस बारे में दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने मांग की थी । पिछले कुछ वर्षो पर कई मौकों पर प्रवेश वर्मा इस विषय को उठाते रहे हैं । उन्होंने चार अप्रैल 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे में पत्र भी लिखा था और बाल दिवस 26 दिसंबर को मनाये जाने की मांग की थी । इस पत्र में उन्होंने कहा था कि 14 नवंबर को चाचा दिवस होना चाहिए ।
भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘ कोटि कोटि धन्यवाद प्रधानमंत्री जी । आज आपने चार साहिबज़ादों को सच्ची श्रधांजलि दी है , और देश की अखण्डता के लिए उनके त्याग को पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने पहचान दी है। मैं इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री @narendramodi जी का बहुत बहुत दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।’’
वर्मा ने कहा, ‘‘ #बाल_दिवस 14 नवंबर की जगह 26 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों के बलिदान दिवस पर मनाया जाना चाहिए। जिससे हमारे देश के भविष्य प्रेरणा लें, जिससे बच्चों के जीवन में आदर्श, सिद्धान्त और नैतिकता के मूल्य उत्पन्न हों। वीरता त्याग और राष्ट्रधर्म की भावना जागृत हो।’’
भाजपा सांसद ने ट्वीट किया, ‘‘ ये मेरा प्रधानमंत्री जी को लिखा 2018 का वो पत्र है जिसमें मैंने 100 से ज़्यादा सांसदों से मिलकर हस्ताक्षर कराये थे की 26 दिसम्बर को चार साहिबज़ादों के नाम से बाल दिवस मनाया जाए। @narendramodi जी हृदय से आभार । आज मैं बता नहीं सकता की मैं कितना ख़ुश हूँ ।’’     
प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह घोषणा वर्तमान सरकार की लोकतांत्रिक और सर्वसमावेशी प्रकृति का एक सच्चा उदाहरण है जो अपने प्रतिनिधियों द्वारा उठायी गई मांग को सुनती है। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़