34.5c India
Thursday May 09, 2024
Aryavart Times

यूक्रेन संकट : अमेरिका को अभी भी लगता है कि युद्ध का खतरा टला नहीं

यूक्रेन संकट : अमेरिका को अभी भी लगता है कि युद्ध का खतरा टला नहीं

यूक्रेन और रूस के बीच विवाद लगातार जारी है और पूरी दुनिया इससे चिंतित नजर आ रही है। कई वर्गो और अमेरिका #america सहित कुछ देशों ने आशंका व्यक्त की है कि दोनों देशों के बीच कभी भी युद्ध छिड़ सकता है। इन  बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी कुछ ऐसी ही आशंका जाहिर की है। 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि रूस अगले कुछ दिनों में यूक्रेन#ukraine पर हमला कर सकता है। बाइडन ने कहा कि पुतिन से बातचीत करने की उनकी योजना नहीं है। हालांकि मीडिया में विदेश मंत्रालय के हवाले से यह भी कहा है कि फिलहाल रूस, यूक्रेन पर हमला करने की कोई योजना नहीं बना रहा है। इससे पहले जो बाइडन ने कहा कि यूक्रेन पर रूस #russia के आक्रमण की आशंका अब भी बनी हुई है और अमेरिका हमले का ‘‘निर्णायक’’ जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने मॉस्को से युद्ध न छेड़ने का अनुरोध किया।
वहीं,अमेरिका ने बुधवार को कहा कि भारत नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है। अमेरिका ने उम्मीद जताई कि अगर रूस यूक्रेन पर आक्रमण करता है तो भारत अमेरिका का साथ देगा ।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि चार देशों (क्वाड) के विदेश मंत्रियों के बीच हाल में मेलबर्न में हुई बैठक में रूस और यूक्रेन के मुद्दे पर चर्चा हुई। भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के विदेश मंत्री इस बैठक में शामिल हुए थे।
प्राइस ने कहा, ‘‘बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि इस मामले के राजनयिक-शांतिपूर्ण समाधान की जरूरत है। क्वाड नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने का पक्षधर है।’’
प्रवक्ता ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘नियम आधारित व्यवस्था हिंद प्रशांत क्षेत्र में समान रूप से लागू होती है, जैसे कि यह यूरोप में है या अन्य कहीं है। हम जानते हैं कि हमारे भारतीय साझेदार नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है। इस व्यवस्था में अनेक नियम हैं, उनमें से एक यह है कि बल के जरिए सीमाओं का पुनर्निर्धारण नहीं हो सकता।’’
वहीं, भारत ने कहा है कि वह यूक्रेन संकट का राजनयिक चर्चा के माध्यम से शांतिपूर्ण समाधान का पक्षधर है।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़