34.5c India
Thursday May 09, 2024
Aryavart Times

रूस ने यूक्रेन की राजधानी सहित कई क्षेत्रों को मिसाइल से निशाना बनाया

रूस ने यूक्रेन की राजधानी सहित कई क्षेत्रों को मिसाइल से निशाना बनाया

रूस ने सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव समेत उसके कई शहरों पर जबर्दस्त मिसाइल हमला किया । इसमें नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया गया। यूक्रेन पर रूस के इस ताजा हमले को उसके नियंत्रण वाले क्रीमिया को जोड़ने वाले पुल को निशाना बनाने के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। राजधानी कीव में हमलों में आठ लोगों की जान जाने की खबर है।
मीडिया की खबरों से यह जानकारी मिली है।
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, रूस से यूक्रेन की राजधानी कीव सहित कई इलाकों पर करीब 80 मिसाइल दागे । इस हमले में रूस की नौसेना का भी उपयोग किया गया था । 
कुछ खबरों में यह दावा किया गया है कि रूस ने ईरान से प्राप्त शाहीद ड्रोन का भी हमले में इस्तेमाल किया है। 
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बाद में कहा कि यूक्रेन पर हमले मास्को नियंत्रित क्रीमिया प्रायद्वीप के एक पुल पर हमले समेत कीव की “आतंकवादी” कार्रवाई के जवाब में किए गए। 
पुतिन ने कहा कि रूसी सेना ने प्रमुख ऊर्जा और सैन्य कमान सुविधाओं को लक्षित करने के लिए हवा, समुद्र और जमीन से सटीक हथियार दागे ।
कुछ खबरों में यह भी दावा किया गया है कि हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेनस्की को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।
यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब कुछ घंटों बाद ही पुतिन को सुरक्षा परिषद की एक बैठक करनी है। रूस-यूक्रेन युद्ध को सात महीने से ज्यादा का समय हो चुका है और जिन इलाकों को मास्को अपने में मिलाने की कोशिश में था वहां कई मोर्चों पर उसे युद्ध के मैदान में कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा है।
मीडिया की खबरों के अनुसार, यूक्रेन सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने कहा कि 75 मिसाइलों को यूक्रेन के ठिकानों की तरफ दागा गया, जिनमें से 41 को वायु रक्षा द्वारा निष्प्रभावी कर दिया गया।कीव के अलावा खारकीव, ल्वीव, तेर्नोपिल, खेमेल्नित्स्की, जिथोमिर के अलावा कुछ और शहर रूसी हमले की जद में रहे।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़