34.5c India
Thursday May 09, 2024
Aryavart Times

यूक्रेन संकट : अभी भी बनी है यूक्रेन पर रूसी हमले की आशंका, अमेरिकी राष्ट्रपति को यकीन

यूक्रेन संकट : अभी भी बनी है यूक्रेन पर रूसी हमले की आशंका, अमेरिकी राष्ट्रपति को यकीन

यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंका बनी हुई है, वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन#biden के अनुसार उन्हें ‘यकीन’ है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन#putin ने आने वाले वक्त में यूक्रेन पर आक्रमण करने का निर्णय लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति के अनुसार, उनके पास ‘यह मानने के कारण हैं’ कि ‘आने वाले दिनों’ में ऐसा होगा और राजधानी कीव पर भी हमले होंगे।

यूक्रेन#ukraine के संघर्षरत क्षेत्र में एक काफिले पर गोलीबारी की खबरें आई हैं तथा रूस समर्थित विद्रोहियों द्वारा नागरिकों को वहां से निकालने की भी रिपोर्टे हैं। यूक्रेन के पूर्वी दोनेत्स्क शहर में एक कार पर बमबारी हुई लेकिन ऐसी खबरें हैं कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।  

इससे पहले अमेरिका लगातार यह कहता रहा है कि वह पुख्ता तौर पर नहीं कह सकता कि पुतिन ने बड़े पैमाने पर आक्रमण करने का अंतिम निर्णय ले लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि उनका आकलन अब बदला है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने इस संदर्भ में अमेरिका की ‘अहम खुफिया क्षमता’ का जिक्र किया और कहा, ‘‘ इस क्षण मुझे यकीन है कि उन्होंने निर्णय ले लिया है। हमारे पास यह मानने का कारण है।’’ उन्होंने दोहराया कि ‘‘आने वाले दिनों’’ में हमला हो सकता है।

इस बीच, क्रेमलिन ने सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर परमाणु अभ्यास करने की घोषणा की और पुतिन ने पश्चिमी देशों के बढ़ते खतरों के खिलाफ रूस के राष्ट्रीय हितों की रक्षा का संकल्प लिया।

बाइडन ने हमले की सूरत में रूस पर कड़े आर्थिक तथा राजनयिक प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दोहराई और अपने निर्णय पर फिर से विचार करने को कहा। उन्होंने कहा कि अमेरिका और उसके पश्चिमी सहयोगी यह सुनिश्चित करने के लिए पहले से कहीं अधिक एकजुट हैं कि रूस को आक्रमण की कीमत चुकानी पड़ेगी।

रूस के आक्रमण की तैयारी करने का संकेत देते हुए अमेरिका के एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि यूक्रेन सीमा के आसपास तैनात तकरीबन 40 से 50 फीसदी जमीनी सैनिक सीमा के समीप आक्रमण चौकियों पर पहुंच गए हैं। 

अन्य अधिकारियों ने बताया कि यह कवायद करीब एक हफ्ते से चल रही है और इसका अनिवार्य रूप से मतलब यह नहीं है कि पुतिन ने आक्रमण का फैसला किया है। 

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि देश को अब भी उम्मीद है कि रूस तनाव कम करेगा लेकिन अगर वह हमला करता है तो अमेरिका उस पर सख्त प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार है। 

इस बीच बदलते घटनाक्रम में पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादी नेताओं ने क्षेत्र में हिंसा बढ़ने और इसकी आड़ में रूस के आक्रमण करने को लेकर पश्चिमी देशों की आशंका के बीच शनिवार को पूर्ण सैन्य लामबंदी का आदेश दिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनेत्स्क क्षेत्र में रूस समर्थक अलगाववादी सरकार के प्रमुख डेनिस पुशिलिन ने शनिवार को एक बयान जारी कर पूर्ण सैन्य लामबंदी की घोषणा की और रिजर्व बल के सदस्यों से सैन्य भर्ती कार्यालय में आने का अनुरोध किया।

खबरों के अनुसार, लुहांस्क में एक अन्य अलगाववादी नेता लियोनिद पेसेचनिक ने भी ऐसी ही घोषणा की है। पुशिलिन ने यूक्रेन की सेना से ‘‘आक्रमण के आसन्न खतरे’’ का हवाला दिया है। हालांकि, यूक्रेन के अधिकारियों ने इन आरोपो से इनकार कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि अलगाववादी और यूक्रेन के सैनिक तकरीबन आठ वर्षों से लड़ रहे हैं, लेकिन दोनों पक्षों को अलग करने वाली सीमा पर हिंसा हाल के दिनों में बढ़ गयी है, जिसमें दोनेत्स्क में एक कार में बम विस्फोट और एक मानवीय राहत सामग्री ले जा रहे काफिले पर बमबारी भी शामिल है।

ऐसा अनुमान है कि रूस ने यूक्रेन के साथ लगती सीमा पर 1,50,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया है। यूक्रेन की सेना ने कहा कि दोनेत्स्क क्षेत्र के सरकार के कब्जे वाले हिस्से में शनिवार को गोलाबारी में एक सैनिक की मौत हो गई और अलगाववादी बल जवाबी कार्रवाई के प्रयास में आवासीय क्षेत्रों में तोपखाने लगा रहे हैं।

 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़