34.5c India
Monday May 20, 2024
Aryavart Times

तृणमूल कांग्रेस की मांग के बावजूद एक साथ नहीं होंगे अंतिम तीन चरणों के मतदान

तृणमूल कांग्रेस की मांग के बावजूद एक साथ नहीं होंगे अंतिम तीन चरणों के मतदान

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने शेष तीनों चरणों का चुनाव एक साथ जोड़ कर कराने की मांग की थी लेकिन निर्वाचन आयोग का कहना है कि राज्य में बचे हुए चरणों के मतदान कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा।

मीडिया की खबरों के अनुसार यह बात मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक के बाद कही। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब ने सभी राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक में बचे हुए चरणों के लिए मास्क लगाने और दो गज की दूरी का पालन करने सहित कोविड-19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने को कहा है।

राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अंतिम तीन चरणों के मतदान को एक साथ जोड़कर कराने की मांग की थी। इस महीने के पहले 15 दिनों में पश्चिम बंगाल में संक्रमण के 49,970 नए मामले आए हैं, जबकि महामारी से 151 लोगों की मौत हुई है।

अधिकारी ने बताया कि यह बैठक चुनावी कार्यक्रम में बदलाव के लिए नहीं बुलायी गई थी। हालांकि, हमें एक राजनीतिक दल की ओर से ऐसा अनुरोध प्राप्त हुआ था। बचे हुए तीन चरणों के मतदान के कार्यक्रम में बदलाव का कोई फैसला नहीं किया गया है।

सर्वदलीय बैठक में मतदान केन्द्रों पर दो गज की दूरी का कड़ाई से पालन करने की जरुरत पर भी बल दिया गया। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़