34.5c India
Friday May 10, 2024
Aryavart Times

जानें कि कहां ऊंट के बच्चे का कुल्हाड़ी से पांव काट दिया

जानें कि कहां ऊंट के बच्चे का कुल्हाड़ी से पांव काट दिया

राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर थाना क्षेत्र में ऊंट के बच्चे पर कुल्हाडी से हमला का मामला सामने आया है। और पिछले 24 घंटे में ही यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

पुलिस ने बताया कि ऊंट के बच्चे के खेत में घुसने पर तीन लोगों ने कुल्हाड़ी से उसका पांव काट दिया। 

वहीं आरोपियों ने दर्द से तड़पते ऊंट के बच्चे को बचाने गये दो लोगों को भी कुल्हाड़ी से काट देने की धमकी दी।

पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। तीनों आरोपियों पन्नाराम मेघवाल, गोपीराम मेघवाल और लिछमणराम मेघवाल को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

केन्द्रीय संसदीय कार्य व भारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने इस मामले में जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात की है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ऊंट को संरक्षण व ऊंट पालक के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।

बता दें कि ऊंट राजस्थान का राज्य पशु है।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़