34.5c India
Saturday April 27, 2024
Aryavart Times

तोक्यो ओलंपिक में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता

तोक्यो ओलंपिक में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता

तोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय दल नेअपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर इतिहास रचा दिया है। भारत ने इस बार कुल (India Medals Wins) 7 पदक अपने नाम किए हैं। इन 7 पदकों में एक स्वर्ण, दो रजत और 4 कांस्य पदक शामिल हैं ।इससे पहले ओलंपिक में भारत का सबसे शानदार प्रदर्शन साल 2012 लंदन ओलंपिक में था, जब उसने कुल 6 पदक अपने नाम किए थे ।
देश के स्टार एथलीट जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने शनिवार को जब 87.58 मीटर की दूरी का भाला फेंककर खुद को नंबर 1 पर स्थापित किया तो भारत ने नया इतिहास रच दिया. ट्रैक एंड फील्ड इतिहास में भारत ने पहली बार ओलंपिक में कोई पदक जीता है. नीरज की स्पर्धा टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारत की भी आखिरी स्पर्धा थी और इससे पहले भारत का गोल्ड मेडल की सूची में खाता नहीं खुला था । 
महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने भारत के लिए इतिहास रचते हुए 49 किलो भारवर्ग में रजत पदक जीता, वहीं कुश्ती में रवि दहिया ने रजत पदक जीता। भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने रजत पदक जीता । पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने बैडमिंटन में, लवलीना बोर्गोहेन ने बॉक्सिंग, जबकि स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने कुश्ती में देश को व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक दिलाया । 
भारतीय दल के हीरो रहे भाला फेंक के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा । उन्होंने ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया । अब नीरज आगामी प्रतियोगिताओं में 90 मीटर भाला फेंकने को अपना अगला लक्ष्य बनाया है।
ओलंपिक में भारत के दूसरे व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता नीरज तो शनिवार को ही खेलों के रिकार्ड (90.57 मीटर) को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे लेकिन वह वहां तक नहीं पहुंच पाये।
चोपड़ा ने अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद कहा, ‘‘भाला फेंक एक तकनीकी स्पर्धा है और काफी कुछ दिन की फार्म पर निर्भर करता है। इसलिए मेरा अगला लक्ष्य 90 मीटर की दूरी तय करना है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस साल केवल ओलंपिक पर ध्यान दे रहा था। अब मैंने स्वर्ण पदक जीत लिया है तो मैं भावी प्रतियोगिताओं के लिये योजनाएं बनाऊंगा। भारत लौटने के बाद मैं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये विदेशों के वीजा हासिल करने की कोशिश करूंगा।’’
चोपड़ा ने 13 जुलाई को गेटशीड डायमंड लीग से हटने के बाद कहा था कि वह ओलंपिक के बाद इस शीर्ष स्तर की एक दिन की सीरीज के बाकी चरणों में हिस्सा ले सकते हैं।
लुसाने (26 अगस्त) और पेरिस (28 अगस्त) के चरणों के अलावा ज्यूरिख में नौ सितंबर को होने वाले फाइनल में भी भाला फेंक की स्पर्धा शामिल है।
हरियाणा के पानीपत के खांद्रा गांव के रहने वाले 23 वर्षीय नीरज ने कहा कि वह किसी तरह के दबाव में नहीं थे और वैसा ही काम कर रहे थे जैसा कि अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के दौरान करते हैं।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़