34.5c India
Sunday April 28, 2024
Aryavart Times

सिंधु का जीत का सफर जारी, मैरीकॉम जबर्दस्त मुकाबले में मामूली अंतर से हारी

सिंधु का जीत का सफर जारी, मैरीकॉम जबर्दस्त मुकाबले में मामूली अंतर से हारी

विश्व चैंपियन पीवी सिंधू (sindhu) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को यहां तोक्यो ओलंपिक (olympic) की महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के एकतरफा प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे गेम में हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।

छठी वरीय सिंधू ने मुसाहिनो फॉरेस्ट स्पोर्ट्स प्लाजा में 41 मिनट चले मुकाबले में मिया को 21-15, 21-13 से हराया। डेनमार्क की दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ सिंधू की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है। भारतीय खिलाड़ी को मिया के खिलाफ एकमात्र हार का सामना इसी साल थाईलैंड ओपन में करना पड़ा था।

बैडमिंटन में सिंधू भारत की एकमात्र उम्मीद बची है। बी साई प्रणीत पुरुष एकल के अपने दोनों ग्रुप मुकाबले हारकर बाहर हो गए जबकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी अपने तीन में से दो ग्रुप मुकाबले जीतने के बावजूद नॉकआउट में जगह बनाने में नाकाम रही।

दूसरी ओर, बॉक्सिंग में भारत को बड़ा झटका लगा है। दिग्गज बॉक्सर मेरीकॉम (marucom) 51 किलोग्राम वेट कैटेगरी के प्री-क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की विक्टोरिया इनग्रिट वेलेंसिया से हार गईं। कोलंबियाई बॉक्सर ने भारतीय बॉक्सर को 3-2 से हराया। पहले राउंड में वेलेंसिया के पक्ष में 5 में से 4 जजों ने फैसला सुनाया। यही मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। मेरीकॉम को इसी बढ़त की वजह से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद मेरीकॉम ने बाकी बचे दोनों राउंड जीते, पर वह वेलेंसिया को मिले टोटल पॉइंट को कवर नहीं कर पाईं।

भारत के स्टार तीरंदाज अतनु दास (atanu das) गुरुवार को यहां दूसरे दौर के बेहद रोमांचक मुकाबले में दो बार के ओलंपिक चैंपियन दक्षिण कोरिया के ओह जिन हयेक को शूट आफ में हराकर तोक्यो ओलंपिक की पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा के तीसरे दौर में जगह बनाने के सफल रहे।

शूट आफ में लंदन ओलंपिक खेलों के व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता जिन हयेक ने नौ अंक जुटाए जिसके बाद दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी दास ने 10 अंक पर निशाना साधकर अगले दौर में प्रवेश सुनिश्चित किया। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़