34.5c India
Sunday May 12, 2024
Aryavart Times

कुछ ही देर में आम बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

कुछ ही देर में आम बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को देश का बजट 2021) पेश कर. इस बजट को लेकर आम जनता और व्यापारिक समूहों में काफी उम्मीदें हैं । हाल ही में वित्त मंत्री ने कहा था कि इस बार देश का बजट सबसे अलग होगा. उनका दावा था कि यह बजट ऐतिहासिक होगा । देश की उम्मीदों को लेकर यह बजट कितना ऐतिहासिक होगा इसका पता तो कुछ समय बाद चलेगा ।

इस बार हर सदस्य के लिए बजट की कॉपी नहीं प्रकाशित कराई गई है. इस साल केंद्रीय बजट पहली बार केवल डिजिटल रूप में ही मिलेगा. इसे एंड्रोइड और आईओएस प्‍लेटफॉर्म दोनों पर मोबाइल ऐप यूनियन बजट के जरिए देखा जा सकता ह

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि, ‘‘ यह बजट सबका साथ ,सबका विकास ,सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत विजन को साकार करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा”

पहली बार हुआ है कि पूरा बजट ही डिजिटली पेश किया गया है. वित्त मंत्री का भाषण खत्म होने के बाद आप यूनियन बजट ऐप के जरिए पूरा बजट देख सकते हैं. यह हिन्दी और अंग्रेजी दो भाषाओं में उपलब्ध होगा ।

इसे केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिये भी रखा जायेगा । 

कोरोना काल के प्रभाव से धीरे धीरे बाहर आते लोग इससे काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं । अब 1 फरवरी को बजट का पिटारा खुलने के बाद ही पता चलेगा कि लोगों की बुनियादी जरूरतों, मध्यम वर्ग की पेशानियों, किसानों की मांगों के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए और उद्योग क्षेत्र को गति देते हुए सरकार अर्थव्यवस्था को कैसे पटरी पर लाती है । 

आवास, पानी, स्वच्छता, बिजली और रसोई गैस ने अहम भूमिका निभाई है और यह पूरे परिवार की बुनियादी जरूरतें हैं। 'रोटी, कपड़ा और मकान' से आगे की जरूरतें भी हैं।

सरकार की योजनाएं कई मायनों में सफल भर रही हैं। इसी का नतीजा है कि गरीबों के स्वास्थ्य व शिक्षा में सुधार हुआ है।

हालांकि इनसे जुड़ी योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए आगामी आम बजट में इन पर विशेष बल दिए जाने की जरूरत है । 

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को पक्का मकान बनाने के लिए वित्तीय मदद दी जा रही है। हर घर 'नल से जल' पहुंचाने की योजना भी तेजी से आगे बढ़ रही है । अगले वित्त वर्ष में देश के हर घर में नल से पानी की आपूर्ति होने की उम्मीद है । 

उम्मीद की जा रही है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) और कारपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) फंड का उपयोग बढ़ाया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए भी मनरेगा जैसी योजनाओं को मजबूत करने पर जोर रहेगा।

मध्यम वर्ग को आयकर में राहत दिये जाने की उम्मीद है। वहीं युवा वर्ग रोजगार को लेकर अवसरों में वृद्धि किये जाने की उम्मीद लगाये हुए है । 

कारोना काल में सेवा क्षेत्र पर काफीअसर पड़ा है, ऐसे में इस क्षेत्र को भी बजट से काफी उम्मीदें हैं । विनिर्माण क्षेत्र भी विशेष प्रोत्साहन की उम्मीद लगाए हुए हैं । 

कारोना के समय में कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर अच्छी रही है, ऐसे में कृषि क्षेत्र को विशेष अनुदान एवं सहायता दिये जाने की बजट में उम्मीद की जा रही है ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़