34.5c India
Monday April 29, 2024
Aryavart Times

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सभी एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलिंडर की कीमतों में 200 रुपये की कमी की

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सभी एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलिंडर की कीमतों में 200 रुपये की कमी की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने रक्षाबंधन और ओणम के अवसर पर रसोई गैस की कीमतों में भारी कमी की घोषणा की है। इसके तहत 30 अगस्त से देश भर के सभी बाजारों में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कम हो जाएगी। 

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई । इसमें सरकार ने 75 लाख अतिरिक्त उज्ज्वला कनेक्शन के प्रस्ताव का भी अनुमोदित किया, जिससे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (पीएमयूवाई)के कुल लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगीA

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट की बैठक के बाद बताया कि ओणम और रक्षा बंधन के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी उपभोक्ताओं के लिए घरेलू #LPG सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती का फैसला किया है ।

उन्होंने कहा कि नए दाम 30 अगस्त 2023 से प्रभावी होंगे 

ठाकुर ने कहा कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रुपये की मौजूदा सब्सिडी के अतिरिक्त भी इस मूल्य कटौती का लाभ मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि रक्षाबंधन और ओणम के अवसर पर कैबिनेट ने 'उज्ज्वला योजना' के तहत महिलाओं को मुफ्त में 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देने की मंजूरी दी।  

इससे #PMUY लाभार्थियों की कुल संख्या 10.35 करोड़ हो गई है।

सरकारी बयान के अनुसार, उदाहरण के लिए, दिल्ली में, इस निर्णय से 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत वर्तमान 1103 रुपये प्रति सिलेंडर से घटकर 903 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, 'रक्षा बंधन के अवसर पर यह देश की मेरी करोड़ों बहनों के लिए एक उपहार है। हमारी सरकार हमेशा हर संभव प्रयास करेगी जिससे कि लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो और गरीब तथा मध्यम वर्ग को लाभ पहुंचे।

यह कटौती पीएमयूवाई परिवारों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर की विद्यमान लक्षित सब्सिडी के अतिरिक्त है, जो जारी रहेगी। इसलिए पीएमयूवाई परिवारों के लिए, इस कटौती के बाद दिल्ली में प्रभावी कीमत 703 रुपये प्रति सिलेंडर होगी।

सरकार का कहना है कि ये निर्णय नागरिकों पर वित्तीय बोझ को कम करने और परिवारों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए सरकार के जारी प्रयासों के हिस्से के रूप में शामिल हैं। 

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "हम अपने बजट के प्रबंधन में परिवारों के सामने आने वाली चुनौतियों को समझते हैं। रसोई गैस की कीमतों में कमी का उद्देश्य परिवारों और व्यक्तियों को प्रत्यक्ष राहत प्रदान करना है, जबकि आवश्यक वस्तुओं तक सस्ती पहुंच सुनिश्चित करने के सरकार के बड़े लक्ष्य की सहायता करना भी है।

वहीं, कांग्रेस सहित विपक्ष ने इस फैसले को चुनाव से प्रभावित बताया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जब वोट लगे घटने, तो चुनावी तोहफ़े लगे बटने ! 

खरगे ने कहा, ‘‘जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाली, निर्दयी मोदी सरकार, अब माताओं-बहनों से दिखावटी सद्भावना जता रही है। साढ़े 9 सालों तक ₹400 का #LPG सिलेंडर, ₹1100 में बेच कर, आम आदमी की ज़िंदगी तबाह करते रहे, तब कोई “स्नेह भेंट” की याद क्यों नहीं आई ?’’

वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पांच राज्यों में चुनाव से पहले तिनके का सहारा करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने रसोई गैस की क़ीमतों में अचानक से कटौती कर दी है। लेकिन ऐसा अभी ही क्यों किया गया, आप पूछ सकते हैं? यह किस्सा है 'डेमोकुर्सी' का। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़