34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

उत्तर प्रदेश में स्वामित्व योजना के तहत गांव में घरों के मालिकों को मालिकाना हक मिलेगा

उत्तर प्रदेश में स्वामित्व योजना के तहत गांव में घरों के मालिकों को मालिकाना हक मिलेगा

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर तैयार की गई स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण आबादी में बने घरों के असली मालिकों को मालिकाना हक देगी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार की इस योजना अमली जामा पहनाने के लिए पूरे प्रदेश के 75 जिलों में सर्वे शुरू करा दिया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुरुआती दौर में प्रत्येक जिले के 20-20 गांवों को चुना गया है जहां सर्वे शुरू किया जा चुका है । खतौनी की तर्ज पर घरों के रिकार्ड के लिए घरौनी तैयार की जाएगी ।

प्रदेश के सभी जिलों के 20-20 गांवों में स्वामित्व योजना के तहत आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए सर्वे शुरू करा दिया गया है ।

मौजूदा सभी घरों, उनके क्षेत्रफल आदि का सर्वे कर घरों के मालिकों की सूची तैयार कर घरौनी बनाई जाएगी । इसके बाद सभी खातेदारों की आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद अंतिम रूप से मालिकाना हक घोषित किया जाएगा । 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़