34.5c India
Friday May 10, 2024
Aryavart Times

प्रशांत किशोर बने कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्य सलाहकार

प्रशांत किशोर बने कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्य सलाहकार

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को अपना मुख्य सलाहकार नियुक्त किया है । प्रशांत किशोर महज एक रुपये में पंजाब सरकार के लिए काम करेंगे । पंजाब कांग्रेस और उसके नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने यह जानकारी दी ।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी प्रशांत किशोर के उनका मुख्य सलाहकार बनने पर खुशी जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रशांत किशोर प्रिंसिपल एडवाइजर के रूप में मेरे साथ जुड़े हैं. पंजाब के लोगों की भलाई के लिए हम एक साथ काम करने को तैयार है।‘’

समझा जाता है कि अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. उससे पहले प्रशांत किशोर को मुख्य सलाहकार बनाया गया है। 

पिछले विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हालांकि अमरिन्दर सिंह ने कई सभाओं में उस चुनाव को अपना अंतिम चुनाव बताया था । 

पंजाब सरकार ने जानकारी दी है कि किशोर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है । प्रशांत एक रुपये की सैलरी पर काम करेंगे. उनके लिए एक प्राइवेट सेक्रेटरी, एक पर्सनल असिस्टेंस, एक डेटा एंट्री ऑपरेटर, एक क्लर्क और 2 चपरासी उपलब्ध कराए जाएंगे ।

पंजाब में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री अमरिंदर ने चुनावी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है । प्रशांत का उनका मुख्य सलाहकार बनना इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। प्रशांत 2017 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी के लिए चुनावी रणनीति बनाने का काम देख चुके हैं. तब कांग्रेस ने 117 सीटों में से 77 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई थी ।आम आदमी पार्टी 20 सीटों पर जीतकर सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बनी थी. वहीं, शिरोमणि अकाली दल 15, भाजपा 3 सीटें ही जीत सकी थी । 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़