34.5c India
Sunday May 12, 2024
Aryavart Times

चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को भुलाकर भविष्य की ओर देखें, पांच साल पूरा करेगी सरकार : नीतीश कुमार

चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को भुलाकर भविष्य की ओर देखें, पांच साल पूरा करेगी सरकार : नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को भुलाकर भविष्य की ओर देखें।

कुमार ने राज्य में राजनीतिक अस्थिरता की बातें कर रहे विपक्ष के नेताओं को परोक्ष जवाब देते हुए कहा कि उनकी सरकार ‘‘पांच साल का कार्यकाल पूरा’’ करेगी।

जदयू हालिया विधानसभा चुनाव में 43 सीट ही जीत पाई, जबकि 2015 में हुए चुनाव में उसने 71 सीटें जीती थीं।

समझा जाता है कि पार्टी के कुछ नेताओं ने जदयू के चुनाव में खराब प्रदर्शन के लिये भाजपा पर परोक्ष निशाना साधा था और उनका कहना था कि भाजपा चाहती तब लोजपा को रोक सकती थी । 

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चिराग पासवान की पार्टी लोजपा के जदयू उम्मीदवारों के खिलाफ प्रत्याशी खडा करने के कारण नीतीश कुमार की पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा ।  

कुमार ने पार्टी की राज्य परिषद एवं राज्य कार्यकारिणी की बैठकों में कहा, ‘‘हमें उन सभी लोगों के लिए काम करना होगा, जिन्होंने हमें वोट दिए और जिन्होंने हमें वोट नहीं दिए।’

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष आरसीपी सिंह की सहमति से उमेश कुशवाहा को बिहार प्रदेश अध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है । इस बात की जानकारी जेडीयू के नेता राजीव रंजन सिंह ने दी है ।

हाल ही में बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने जिम्मेदारी से मुक्त किए जाने की इच्‍छा जाहिर की थी. इसी वजह से पार्टी ने नए चेहरे को प्रदेश अध्‍यक्ष की कमान सौंपी है ।

सूत्रों ने बताया कि वशिष्ठ नारायण सिंह ने ही उमेश कुशवाहा के नाम का प्रस्ताव दिया था और आज से वह पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़