34.5c India
Monday May 13, 2024
Aryavart Times

दरभंगा हवाई अड्डे से नवंबर से शुरू होंगी उड़ानें

दरभंगा हवाई अड्डे से नवंबर से शुरू होंगी उड़ानें

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप एस पुरी ने घोषणा की है की है कि नवंबर के पहले सप्ताह से दरभंगा एयरपोर्ट की उड़ानें शुरू हो जाएंगी । शुरुआत में दरभंगा से दिल्ली, दरभंगा से बेंगलुरु और मुंबई के लिए सीधे उड़ानें होंगी।

हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को बिहार के दरभंगा में हवाई अड्डा के विकास कार्यों की समीक्षा की। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'मिथिलांचल के भाइयों और बहनों को मेरा सादर प्रणाम। आज दरभंगा में सांसद गोपाल जी और अन्य पदाधिकारियों के साथ दरभंगा हवाई अड्डा के निर्माण की समीक्षा करते हुए अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है। 

एक ट्वीट में कहा कि 'हर्ष की बात है कि हवाई अड्डे पर अधिकांश काम लगभग पूरा हो चुका है। आगमन व प्रस्थान हॉल, चेक-इन सुविधा, कन्वेयर बेल्ट आदि पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं। शेष कार्य अक्टूबर के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना 'उड़ान' के तहत स्पाइसजेट को पहले ही इस मार्ग की जिम्मेदारी दी जा चुकी है।'

उन्होंने कहा कि 'दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बंगलूरू के लिए दैनिक उड़ानों के लिए सितंबर के अंत तक बुकिंग शुरू हो जाएगी। छठ पूजा के शुभ पर्व से पहले नवंबर के पहले सप्ताह में उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा। यह उत्तर बिहार के 22 जिलों के लिए वरदान साबित होगा।'

30 सितंबर से फ्लाइट्स के लिए पहली बुकिंग शुरू हो जाएगी. छठ पर्व में हवाई जहाज से मिथिलावासी अपने घर जा सकेंगे. दरभंगा में 1400 वर्गमीटर में टर्मिनल बना है और बोईंग 737 और 800 जैसे विमान के लिये रनवे भी बना है। पर्यटन को बढ़ावा और रोजगार उत्पन्न करने के लिए हवाई अड्डा बनाया गया है जो क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के लिए बड़ा अवसर है।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण इन हवाई अड्डों का विकास कर रहा है । इस हवाई अड्डे के परिचालन के साथ, क्षेत्र की वायु कनेक्टिविटी में सुधार होगा. इससे स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र में लोगों को रोजगार मिलेगा। कनेक्टिविटी और बढ़ी हुई आर्थिक गतिविधियों के माध्यम से यह हवाई अड्डे, इन क्षेत्रों के लोगों के समग्र आर्थिक विकास में योगदान करेंगे।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए नागरिक उड़ान संचालन शुरू करने के लिए दरभंगा में सिविल एन्क्लेव विकसित कर रहा है ।1400 वर्गमीटर के क्षेत्र के साथ हवाई अड्डे के अंतरिम टर्मिनल भवन का निर्माण, पूरा हो गया है।

छह चेक के साथ टर्मिनल बिल्डिंग-काउंटरों में सभी आवश्यक यात्री सुविधाओं के साथ पीक ऑवर्स में 100 यात्रियों को संभालने में सक्षम होंगे. बोइंग 737-800 प्रकार के विमानों को समायोजित करने के लिए रनवे को मजबूत करने का काम, टैक्सी वे और कनेक्टिंग रोड का निर्माण किया गया है।

 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़