34.5c India
Monday May 13, 2024
Aryavart Times

बिहार चुनाव : हसनपुर से आसान नहीं होगी तेजप्रताप की राह

बिहार चुनाव : हसनपुर से आसान नहीं होगी तेजप्रताप की राह

बिहार में चुनावी सरगर्मियां बढ़ने के बीच लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप ने महुआ की बजाए इस बार हसनपुर सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया है। लेकिन माना जा रहा है कि समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधनसभा सीट से चुनावी राह आसान नहीं होगी। हसनपुर की चुनावी गणित सिर्फ यादव-मुस्लिम समीकरण से ही नहीं सुलझने वाला है।

तेजप्रताप महुआ विधानसभा सीट से विधायक हैं और इस बार उन्हें कड़ी टक्कर मिल सकती है. पत्नी एश्वर्य की चुनौती के बाद माना जा रहा है कि तेज प्रताप अपनी सीट बदलेंगे और हसनपुर से इस बार चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.

राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े पुत्र और महुआ के विधायक तेजप्रताप यादव हाल ही में हसनपुर पहुंचे थे। इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत हुआ। वे अपनी गाड़ी से ही आमजनों के अभिवादन में अपना हाथ उठाते रहे तो भीड़ जिदाबाद का नारा लगाती रही। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर दुहराया कि अब मैं हसनपुर से ही चुनव लड़ूंगा। 

ऐसी अटलके हैं कि चर्चा है कि तेज प्रताप को डर है कि उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय उनके खिलाफ महुआ से चुनाव लड़ सकती हैं। ऐसे में तेजप्रताप एक सुरक्षित सीट की तलाश में थे । 

कभी लालू परिवार के समधी और नजदीकी लोगों में रहे विधायक चंद्रिका राय अब नीतीश खेमे में आ गए हैं । राजद से जदयू में शामिल हुए चंद्रिका राय ने राजद के ऊपर निशाना साधना भी शुरू कर दिया है और उनका निशाना खासकर तेजप्रताप यादव पर है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में तेजप्रताप यादव ने कोई काम नहीं किए हैं. अपने क्षेत्र में भी नहीं. इसलिए चुनाव के समय अभी नगरी-नगरी द्वारे-द्वारे घूम रहे हैं।

समस्तीपुर जिला स्थित हसनपुर विधानसभा क्षेत्र का तेज प्रताप द्वारा दौरा करने को लेकर चंद्रिका राय ने कहा कि काम नहीं करने की वजह से अपने क्षेत्र से चुनाव लड़ने का आत्मविश्वास अब लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव में नहीं बचा है.

यदि तेज प्रताप हसनपुर से चुनाव लड़ते हैं तो उनके खिलाफ ऐश्वर्या के चुनाव लड़ने को लेकर चंद्रिका राय ने कहा कि अभी कुछ तय नहीं है. ऐश्वर्या से उसकी राय अभी नहीं जानी है.आने वाले दिनों में ऐश्वर्या की राय जैसी होगी वैसा निर्णय लिया जाएगा।

वैशाली के महुआ सीट से समस्तीपुर के हसनपुर क्षेत्र की दूरी 90 किमी है। क्षेत्र का सामाजिक समीकरण भी महुआ की तरह ही है ।

जदयू के राजकुमार राय के खिलाफ तेज प्रताप की संभावित उम्मीदवारी से राजद के नेताओं में भी खलबली है। हसनपुर विस क्षेत्र में माय समीकरण से अधिक दूसरी जातियों के वोट हैं. ऐसे में तेज प्रताप के लिए हसनपुर से उम्मीदवार हुए, तो उन्हें पथरीली रास्ते से गुजरना होगा।

दूसरी ओर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के भतीजे अरविंद राय के चुनाव लड़ने की चर्चा है ।अरविंद राय की नजर तेजस्वी की सीट राघोपुर पर भी टिकी है। वहीं, पूर्व मंत्री गजेंद्र प्रसाद हिमांशु के पुत्र चक्रपाणि हिमांशु भी मैदान में उतरने वाले हैं और ऐसे में मुकाबला कांटे का होगा।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़