34.5c India
Friday May 10, 2024
Aryavart Times

बिहार में एंबुलेंस, दवा माफिया सक्रिय, सांसद निधि पर केवल जनता का अधिकार : पप्पू यादव

बिहार में एंबुलेंस, दवा माफिया सक्रिय, सांसद निधि पर केवल जनता का अधिकार : पप्पू यादव

पूर्व सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि सांसद निधि जनता के उपयोग के लिये होता है, ऐसे में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी को अपने परिसर में सांसद निधि से हासिल किये गए एंबुलेंस को रखने का कोई अधिकार नहीं है । 

उन्होंने ‘‘आर्यावर्त टाइम्स’ से बातचीत में कहा कि कोरोना संक्रमण और महामारी के समय में जब लोगों की मौत हो रही है, एंबुलेंस की कमी है और कुछ किलोमीटर मरीजों को ले जाने के लिये हजारों रूपये वसूले जा रहे हैं।

पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि आम लोगो कोरोना काल में एम्बुलेंस के अभाव में तिल-तिल कर मर रहे हैं, ऐसे में भाजपा सांसद के परिसर में इस प्रकार से चार दर्जन से अधिक एंबुलेंस को खड़ा रखना अपराध है । 

पिछले दो दिनों में बिहार के सारण में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के दफ्तर में मिली एंबुलेंस का मामला गरमाता जा रहा है। 

शनिवार को पप्पू यादव ड्राइवरों की पूरी टीम के साथ मीडिया के सामने आए । उन्होंने दावा किया कि उनके पास 40 ड्राइवर हैं, इन सभी का नाम लिखकर सरकार के पास भेजा जाएगा. कई एंबुलेंस आज छपरा के लिए रवाना होंगी और पप्पू यादन इन एंबुलेंस का खर्चा उठाएंगे ।

उल्लेखनीय है कि कि मीडिया में प्रमुखता से आई खबरों में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के घर कई एंबुलेंस खड़ी दिखाई दीं थी । इसका वीडियो सामने आया तो रुडी ने कहा कि इस समय ड्राइवर नहीं मिलने के कारण एंबुलेंस नहीं चल पा रहा है । उन्होंने साथ ही पप्पू यादव को ड्राइवर लाकर सभी एंबुलेंस चलवाने की चुनौती दी थी । जवाब में पप्पू य़ादव आज अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे और दावा किया वह इन 40 ड्राइवरों से एंबुलेंस चलवाने के लिए तैयार हैं ।

पप्पू यादव ने कहा, ‘‘ रूडी जी,ड्राइवर सेना तैयार है। एम्बुलेंस कब और कहां सौंपने वाले हैं, बताएं! बिहार सरकार इन सभी चालक बंधुओं को नियमित नौकरी दे। यह हर परिस्थिति में एम्बुलेंस चलाएंगे। कोविड मरीजों को मुफ्त में सेवा देंगे। हम सेवा की राजनीति करते हैं,जनहित में ऐसी राजनीति सब करें,स्वागत है। ’’

पप्पू यादव ने साक्षात्कार में कहा, ‘‘बिहार में चिकित्सा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है । अस्पतालों में डाक्टर, नर्स, टेक्निशियन, लैब सहायत आदि नहीं है । उपकरणों का खस्ता हाल है, बाजार में दवा नहीं है । कालाबाजारी चरम पर है । ’’

उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में 10-20 हजार रूपये में आक्सीजन सिलिंडर भराने के लिये देना पड़ रहा है । रेमडेसिविर इंजेक्सन 45 हजार रूपये में बेचा जा रहा है । ऐसी स्थिति हो गई है राज्य की । 

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब सरकार को लोगों की देखरेख करने की जरूरत थी तब प्रदेश में सरकार दिखायी ही नहीं दे रही है । हर तरफ अफरा तफरी का आलम है । लोग परेशान है और सत्तारूढ़ दल के विधायक, सांसद कहीं दिखायी नहीं दे रहे हैं । 

एंबुलेंस की कमी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में एंबुलेंस माफिया सक्रिय है, अस्पतालों में बिस्तर नहीं हैं, प्राइवेट अस्पताल लोगों की जेब पर डाका डाल रहे हैं ।

पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें अगर तीन महीने के लिये स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाए तब लोगों को बिस्तर, दवा आदि के लिये परेशान होने की जरूरत नहीं होगी । 

उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने में केंद्रीय स्तर पर भी योजना की कमी का आरोप लगाया । उन्होंने मांग की कि सेंट्रल विस्टा परियोजना को बंद करके अस्पताल खोले जाएं । 

उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री पर स्थिति से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है । 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़