युवराज सिंह के लिये 15 जून 2017 बेहद खास है । इसी दिन टीम इंडिया के लिए 300वां वनडे मैच खेला था । ये कारनामा करने वाले युवराज सिंह भारत के महज 5वें खिलाड़ी बने थे. युवराज सिंह से पहले ये कारनामा पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने ही किया था । युवराज सिंह ने टीम में अपने चयन के लिये पूर्व कप्ताह सौरभ गांगुली और उस समय के चयनकर्ताओं का भी शुक्रिया अदा किया ।
युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि हमें पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और मुझे चुनने वाले पहले चयनकर्ताओं को शुक्रिया अदा करना चाहिए, क्योंकि उन्होंने ही मुझे ये मौका दिया. ' युवराज सिंह ने ट्वीट कर अपना आभार जताया लेकिन उनके दोस्त और टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने युवी से मजे ले लिये ।
युवराह ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘‘ 25 वर्ष क्रिकेट में रहने के बाद मैंने आगे बढ़ने का निर्णय किया । क्रिकेट ने मुझे सब कुछ दिया । इस खेल ने मुझे लड़ना सिखाया, गिरकर उठना सिखाया और आगे बढ़ना सिखाया । यह शानदार यात्रा रही । ’’
वहीं, हरभजन सिंह ने युवराज सिंह से पूछा- 'आखिरी बैच के सेलेक्टर के लिए भी कुछ कहना चाहोगे ।
गौरतलब है कि युवराज सिंह ने भारत के लिए 304 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 14 शतकों की मदद से 8701 रन बनाए ।
ताइवान को लेकर क्या अमेरिका और चीन युद्ध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं ?
» User Voting Result. | Hide Result | |
1. Yes:- | 36 |
2. No:- | 651 |
3. Don't Know:- | 596071 |
Start the Discussion Now...