34.5c India
Monday April 29, 2024
Aryavart Times

भारतऔर इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच रद्द

भारतऔर इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच रद्द

कोविड-19 से जुड़ी चिंताओं के कारण भारतऔर इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच शुक्रवार को रद्द कर दिया गया । कोविड से जुड़ी चिंताओं के कारण मेहमान देश अपनी टीम नहीं उतारने की स्थिति में था।      

भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के बाद सहायक फिजियो योगेश परमार के कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये जाने के बाद खिलाड़ियों पर खतरा मंडरा रहा था। इसस मैच के दौरान संक्रमण फैलने का डर भी था जिससे टॉस किये जाने के दो घंटे पहले इसे रद्द कर दिया गया।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने जो शुरुआती बयान जारी किया था उसमें स्पष्ट तौर पर मैच गंवाने का जिक्र किया गया था लेकिन संशोधित मीडिया विज्ञप्ति में इसे हटा दिया गया।

ईसीबी ने बयान में कहा, ‘‘भारतीय खेमे में आगे कोविड के मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए भारत अपनी टीम उतारने में असमर्थ है।’’

पता चला है कि कप्तान विराट कोहली और अन्य खिलाड़ी मैच में नहीं खेलना चाहते थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी भी उन्हें मैच खेलने के लिये नहीं मना पाये।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी बयान जारी करके उम्मीद व्यक्त की कि मैच बाद में किसी समय आयोजित किया जा सकता है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, "बीसीसीआई और ईसीबी के बीच मजबूत संबंधों को देखते हुए बीसीसीआई ने ईसीबी को रद्द किए गए टेस्ट मैच को फिर से आयोजित करने की पेशकश की है। दोनों बोर्ड इस टेस्ट मैच को फिर से आयोजित करने की दिशा में काम करेंगे।"

कोविड से संबंधी पृथकवास का अर्थ यह है कि खिलाड़ी 19 सितंबर से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों में नहीं खेल पाते।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़