भारतीय टीम ने यहां आई इंग्लैंड टीम को सभी प्रारूपों में मात दी है। टेस्ट और T20 श्रृंखला जीतने के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में भी मात दे दी । 28 मार्च को खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने सात रनों से जीत दर्ज. की । पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 329 रन बनाए थे । इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 322 रन ही बना पाई ।
इंग्लैंड के लिए सैम करन ने 95 रन की नाबाद पारी खेली. भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा चार विकेट निकाले. जबकि भुवनेश्वर कुमार के खाते में तीन विकेट रहे. इंडियन कैप्टन विराट कोहली जीत से काफी खुश थे ।
विराट कोहली ने कहा कि जब टॉप की दो टीमें भिड़ती हैं, आपको रोमांचक गेम मिलते हैं. इंग्लैंड किसी भी स्टेज पर हार नहीं मानता, सैम ने अच्छा खेला, लेकिन हम उनपर प्रेशर बनाए रखने के लिए जरूरी विकेट झटकते रहे. आखिरी कुछ ओवर्स में माइंडसेट शिफ्ट हुआ । इसे फिनिश करने में हार्दिक और नट्टू कमाल थे ।
इंग्लैंड भले ही मैच हार गया हो लेकिन अंत तक लड़ने वाले सैम करन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. हालांकि कोहली इस बात से आश्चर्यचकित थे कि शार्दुल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच और भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द सीरीज नहीं चुना गया ।
Start the Discussion Now...