34.5c India
Thursday May 09, 2024
Aryavart Times

आईपीएल नीलामी में शाहरुख़ खान को 5.25 करोड़ रुपये में बिके, प्रीति जिंटा की टीम ने खरीदा

आईपीएल नीलामी में शाहरुख़ खान को 5.25 करोड़ रुपये में बिके, प्रीति जिंटा की टीम ने खरीदा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 की नीलामी में शाहरुख़ खान को 5.25 करोड़ रुपये में प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने खरीदा है । ये बालीवुड वाले शाहरुख़ खान नहीं बल्कि ये शाहरुख़ तमिलनाडु के युवा क्रिकेटर हैं जो इस सीज़न में पंजाब की टीम के लिए खेलते दिखेंगे । उनकी बेस प्राइस थी 20 लाख रुपये. लेकिन अच्छे घरेलू सीज़न के दम पर शाहरुख़ को अच्छी-ख़ासी रकम में खरीदा गया ।

25 साल के शाहरुख़ इस साल सैयद मुश्ताक में अपने खेल के दम पर सुर्खियों में आए थे । तमिलनाडु चैंपियन भी बनी थी. शाहरुख़ ने अब तक 5 फर्स्ट क्लास मैच में 33 की औसत से 231 रन बनाए हैं. वहीं 31 टी20 मैच में 19 की औसत और 132 के स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए हैं । 2 विकेट भी लिए हैं । अब वे प्रीति जिंटा की टीम से खेलते दिखेंगे, जो इस बार बदले नाम के साथ मैदान पर उतर रही है । किंग्स इलेवन पंजाब अब पंजाब किंग्स है ।

तो कौन रहा सबसे महंगा? चलिए देखते हैं-

# क्रिस मॉरिस

मॉरिस बीते बरस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेले थे. उन्होंने RCB के लिए IPL 2020 में नौ विकेट निकाले थे. इसके साथ ही उन्होंने कई मौकों पर बैटिंग में भी लंबे हाथ दिखाए थे । इस सीजन 75 लाख की बेस प्राइज के साथ उतरे मॉरिस 16.25 करोड़ में बिके ।

# काएल जेमिसन

काएल जेमिसन. छह फुट और सात इंच लंबे कीवी पेसर. न्यूज़ीलैंड के लिए खेलने वाले जेमिसन पहली बार IPL में खेलते दिखेंगे । विराट कोहली की अगुवाई वाली RCB ने जेमिसन को 15 करोड़ की भारी कीमत देकर खरीदा है । 

# ग्लेन मैक्सवेल

पिछले सीजन की तरह इस बार भी ग्लेन मैक्सवेल की बल्ले-बल्ले हो गई. दो करोड़ की बेस प्राइज के साथ उतरे मैक्सवेल के लिए दो बड़ी टीमों ने जोरदार बोलियां लगाईं. विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स. दोनों ही पीछे हटने को तैयार नहीं थीं. दो करोड़ से शुरू हुई बोली 14 करोड़ पहुंचने पर CSK ने अपने कदम पीछे खींचे ।

# झाय रिचर्डसन

ऑस्ट्रेलिया के बोलिंग ऑलराउंडर. रिचर्डसन में सबसे पहले RCB ने इंट्रेस्ट दिखाया. डेढ़ करोड़ की बेस प्राइज वाले रिचर्डसन के लिए शुरुआत में RCB और दिल्ली कैपिटल्स में जमकर टक्कर हुई । लेकिन इसके बाद दिल्ली पीछे हट गई और RCB और पंजाब की टक्कर में जीत पंजाब की हुई. पंजाब ने रिचर्डसन को 14 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ा ।

# राइली मेरेडिथ

इस युवा ऑस्ट्रेलियन के लिए आईपीएल 2021 नीलामी सपने जैसा रहा. राइली के लिए जमकर बोलियां लगी । दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स में अंत तक टक्कर रही । इसका अंत पंजाब की जीत के साथ हुआ. पंजाब ने आठ करोड़ चुकाकर मेरेडिथ को खरीदा ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़